इंटरनेट की ‘दुनिया’ में 9 साल पहले तूफान मचाने वाला एक अजीब ट्रेंड ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ (Sonam Gupta Bewafa Hai) एक बार फिर चर्चा में है. यह सब कुछ बीते सोमवार की सुबह तब शुरू हुआ, जब मेघालय से एक खबर सामने आई, जिसने पूरे इंटरनेट को हिलाकर रख दिया. पुलिस ने खुलासा किया कि इंदौर की 24 वर्षीय सोनम रघुवंशी ने अपने 29 साल के पति राजा रघुवंशी को हनीमून (Honeymoon Murder Case) के दौरान सुपारी किलर्स के हाथों मरवा दिया. फिर क्या था. नेटिजन्स को 2016 में वायरल हुआ वो पुराना 10 रुपये वाला नोट याद आ गया, जिस पर लिखा था ‘सोनम गुप्ता बेवफा है.’ इसके बाद लोगों ने सोनम रघुवंशी और ‘बेवफा’ सोनम गुप्ता के बीच कनेक्शन जोड़कर फिर से पुराने ट्रेंड को जिंदा कर दिया.
अब तक तो नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ही भविष्यवाणी के लिए जाने जाते थे, लेकिन इंदौर कपल को लेकर 9 जून के हुए सनसनीखेज खुलासे ने सब कुछ बदल कर रख दिया. अब नेटिजन्स उस बंदे की दूरदर्शिता की तारीफ कर रहे हैं, जिसने 10 रुपये के नोट पर कभी लिखा था- सोनम गुप्ता बेवफा है.
‘सोनम पहले बेवफा थी, अब कातिल हो गई’
‘नोट पर लिखी बात सच हुई’
हालांकि, 2016 की तरह आज भी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर ये रहस्यमयी ‘सोनम गुप्ता’ है कौन? वायरल मैसेज के पीछे असल कहानी क्या है. बता दें कि 10 रुपये के नोट की वायरल तस्वीर ने नेटिजन्स का इतना ध्यान खींचा कि सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बौछार हो गई. माना
जाता है कि यह किसी टूटे दिल आशिक का कारनामा था.
देखते ही देखते यह ट्रेंड दिल टूटने और धोखे का प्रतीक बन गया. लोग इस कदर बावले हुए कि अपने-अपने नोटों पर कुछ न कुछ लिखने लगे. आलम ये रहा कि आरबीआई को करंसी नोटों को खराब न करने को लेकर चेतावनी तक जारी करनी पड़ी.
इस पर फिल्म तक बन गई
2021 में लेखक और निर्देशक सौरभ त्यागी ने तो इस वायरल सनसनी को भुनाने के लिए ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ नाम की फिल्म तक बना डाली. इसमें जस्सी गिल और सुरभि ज्योति लीड रोल में थे.
2022 में ‘राशि बेवफा है’ मैसेज वाला 20 रुपये का नोट इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा. इसके बाद लोगों ने मजाकिया लहजे में कहना शुरू कर दिया कि हो सकता है कि राशि, सोनम गुप्ता की चचेरी बन है. जिससे इस ट्रेंड में हास्य का तड़का लग गया.
