July 12, 2025 7:43 am

गोपाल खेमका हत्या: पुलिस का दावा- शूटर को हथियार देने वाले कुख्यात अपराधी की मुठभेड़ में मौत

नई दिल्ली: पटना के चर्चित कारोबारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गोपाल खेमका की हत्या के मामले में कथित शूटर को हथियार मुहैया कराने वाले एक कुख्यात अपराधी की सोमवार (7 जुलाई) देर रात रेड के दौरान एक पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई.

बिहार पुलिस कंट्रोल रूम ने इंडियन एक्सप्रेस को पुष्टि की है कि मारे गए युवक की पहचान विकास उर्फ राजा (29) के रूप में हुई है, जो लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.

इससे पहले, पुलिस ने कारोबारी और बैंकिपुर क्लब के पूर्व सदस्य गोपाल साओ को गिरफ्तार किया था, जिन पर आरोप है कि उन्होंने उमेश नाम के व्यक्ति को साढ़े तीन लाख रुपये में सुपारी दी थी. शूटर उमेश को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक पुलिस सूत्र के मुताबिक, ‘विकास उर्फ राजा पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे. उस पर आरोप है कि उसने खेमका की हत्या के लिए शूटर उमेश को हथियार और कारतूस मुहैया कराए थे.’

पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे गए संदेश में बताया गया, ‘जिला कंट्रोल रूम से मिली सूचना की पुष्टि के दौरान मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि 7/8 जुलाई की रात करीब 2:45 बजे पीर डमरिया घाट के पास (थाने से 2 किलोमीटर पश्चिम) पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. सूचना मिलने पर पटना सिटी 02 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबह 5:00 बजे, सिटी पुलिस अधीक्षक 5:05 बजे और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक 5:20 बजे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. घटनास्थल से एक पिस्टल, एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है.’

पुलिस के मुताबिक, विकास को गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर उसने फायरिंग की कोशिश की और भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी. ‘इस मुठभेड़ में विकास की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस टीम का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ.’

विकास के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

गौरतलब है कि भाजपा नेता और कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार (4 जुलाई) को पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने अनुसार, गोपाल खेमका रात करीब 11 बजे बैंकिपुर क्लब से रामगुलाम चौक स्थित अपने घर लौटे थे. जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे, एक हमलावर ने बिलकुल करीब से उन पर गोली चला दी और बाइक से फरार हो गया. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया गया है कि अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार था. पुलिस के मुताबिक, छह साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह की घटना में हत्या हुई थी.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement