शहडोल। मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में रखे चल शौचालय में आज सुबह अचानक आग लग गई, आग से शौचालय जलकर राख हो गए। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। ज्ञात हो कि राज्यपाल शहडोल प्रवास पर हैं और जहां आग लगी वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर राज्यपाल का कार्यक्रम चल रहा था।राज्यपाल के कार्यक्रम तक धुआं ना पहुंचे इस बात की चिंता करते हुए सीएमओ तत्काल स्टेडियम पहुंचे निर्देश दिए तत्काल ही दमकलों ने आकर आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि स्टेडियम की दीवार सड़क से लगी है और किसी ने माचिस की तीली जला कर अंदर की ओर फेंक दी जिसके चलते शौचालय में आग पकड़ गई। टॉयलेट प्लास्टिक का बना हुआ है जिसके कारण आग पकड़ते ही धुंआ तेजी से निकलने लगा। यह तो अच्छा रहा कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया वरना स्टेडियम के अंदर के पेड़ भी आग की जद में आ जाते और फिर आग खतरनाक रूप धारण कर लेती।