खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम रूपखेड़ा की राफिया बेड़ी की एक महिला ने ढोंगी बाबा को बेनकाब किया है। ढोंगी तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। बता दें कि तांत्रिक विक्रम बाबा उम्र 67 खंडवा जिले के मूंदी का रहने वाला है, यहां वो बस स्टैंड आदि जगहों पर डेरा डालकर गरीब मजदूर परिवार की परेशान महिलाओं को फंसाने का काम करता था। ये महिलाओं को बताता था कि उसे नागा देव आते हैं वो तंत्र-विद्या से शराबी पति की शराब छुड़ाना, बीमारियो को दूर करने की बात कहकर अश्लील हरकत करता था।
महिला ने प्लानिंग करके पकड़ाया
पीड़ित महिला ने इस बाबा से अपने पति की शराब छुड़ाने की बात कही, इसके बाद बाबा महिला को सुनसान जंगल में ले गया। यहां बाबा ने पीने के पानी में कुछ देकर अश्लील हरकत करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने पानी नहीं पिया।
रिश्तेदारों ने पकड़ा
तांत्रिक बाबा ने समझा कि महिला नशीला पानी पी चुकी है, और खुद पूरा नंगा होकर अश्लील हरकत करने ही वाला था, कि महिला ने उसकी गलत मंशा को भांपते हुए रिश्तेदारों को झाड़ी की आड़ में छुपा रखा था, बाबा ने जैसे ही हरकत की कोशिश की महिला चिलाई तभी रिश्तेदारों ने उसे धर दबोचा।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,तब तक लोगों ने ढोंगी तांत्रिक को पकड़ के रखा था। सिद्धार्थ चौधरी एसपी खरगोन ने बताया कि तथाकथित बाबा विक्रम खंडवा जिले के चिचली गांव का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस उसके बारे में जानकारी निकाल रही है।
