प्रतीक मिश्रा
शहडोल। कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता अजय सोनी ( मोटू) व नगर पालिका परिषद शहडोल के वार्ड – 26 की पार्षद श्रीमती शैलबाला सोनी की सासू मां श्रीमती रुकमणी देवी का आज आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है।
अंतिम यात्रा मंगलवार को सुबह 9 बजे निवास स्थान पुराना गांधी चौक के पास से रवाना होगी, अंतिम संस्कार पचगांव रोड स्थित श्मशान घाट में होगा। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार जनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।