प्रतीक मिश्रा
इंट्रो : जिले की मुखिया स्वच्छता को लेकर दिन और रात एक कर मुख्यमंत्री के सपने को पूरा करने में लगीं है तो वहीं अनुष्का ट्रेड फेयर का संचालक उनके मंसूबे पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और इससे कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहें है क्योंकि मैडम रोड पर निकल कर सिर्फ फुटपाथ व्यवसाईयों पर कार्रवाई कर कोरम पूरा कर रहीं है।
शहडोल। नगर व घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आव्हान पर पूरे देश सहित प्रदेश मे स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है। सभी स्थानीय निकाय अपने गांव एवं नगर को इस अभियान मे अग्रणी स्थान दिलाने के लिए जोर अजमाईश कर रहे है। जिला मुख्यालय मे भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन इन दिनों लगातार किया जा रहा है। वहीं स्वच्छता को लेकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर में सफाई अभियान का लगातार दिन हो या रात प्रतिदिन नगर का भ्रमण कर जायजा लेकर लोगों को समझाइस दे रही है और मनमानी करने वालों पर जुर्माना भी कटवा रहीं है। कलेक्टर के जन जागरूकता से स्वच्छता को लेकर लोगों में समझ भी बढ़ी हैं और जागरूक भी हुए हैं, बाजूद इसके समस्याएं बरकरार हैं। नगर में स्थानीय प्रशासन द्वारा साफ-सफाई व नगर को स्वच्छ रखने अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं| वहीं दूसरी ओर कुछ मेला संचालक व उनके लोग सड़कों पर गंदा पानी बहाने की बात हो या गंदगी फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ज्ञात हो कि मोहनराम मंदिर के सामने लगभग माह भर से अनुष्का ट्रेड फेयर मेला लगा हुआ है जहां मेला संचालक व उनके कर्मचारियों द्वारा अस्थाई रूप से मेले के अंदर से अस्थाई नाली का निर्माण कर अपने यहां का जल निकासी बनाया हुआ है जहां मेले के अंदर का गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निकासी के पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इतना ही नहीं नवरात्र के सुअवसर की बात करें व रामनवमी की जहां मेले के सामने स्थित राम मंदिर में सैकड़ो लोग पहुंचते है जहां उनको इस गंदे पानी से सामना करना पड़ रहा है और रोड में बह रहे गंदे पानी से लोगों में रोष गहराता जा रहा है।
