उमरिया/चिल्हारी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परीक्षेत्र पनपथा कोर एरिया वन क्षेत्र के चिल्हारी गांव में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। लोग पशुओं के चारे एवं खेती किसानी के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इलाका में तेंदुआ कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। इससे समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चिल्हारी के बर्मन मोहल्ला के निवासी जगन्नाथ बर्मन रोजाना की तरह शनिवार की शाम को अपनी बकरियों को घर के अंदर कमरे में बांधकर घर में सो रहे थे। तेंदुआ छलांग लगाकर घर के अंदर कमरे के अंदर घुस गया और उसमें बांधी गई 5 बकरियों को अपना शिकार बना लिया। और एक बकरी को उठा ले गया शेष चार बकरियां रस्सी से बंधे थे घर के अंदर से बकरियों को लेकर निकलने की जगह न होने के कारण तेंदुआ मृत बकरियों को वहीं छोड़ पुन: वापस जंगल की तरफ भाग गया। स्वजन जब सुबह जब अपनी बकरियों को चारा डालने के लिए पहुंचे तो भीतर का नजारा देख दंग रह गए । इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी भय है। जबकि गांव में आए दिन तेंदुए एक के बाद एक पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने के बाद भी विभाग की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की गई है जिससे गरीब बकरियों से आश्रित पीड़ित अपने परिवार का भरण पोषण कर सके मौके पर प्रशासनिक वन अमला व जाना जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य मौजी लाल चौधरी विजय द्विवेदी मूलचंद वर्मा राजर्शी मिश्रा रामखेलावन विश्वकर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
संबंधित पोस्ट
दिल्ली में स्कूल बंद होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहाः हमें खलनायक की तरह पेश किया गया, जानिए पूरा मामला
आज रिकॉर्ड 265 नए केस मिले:सितंबर के आखिर तक भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के करीब होगा; बसपा विधायक रामबाई कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में अनलॉक-5:जिम और योगा सेंटर कल से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, शादियों में 50 लोगों को शामिल होने की मंजूरी
वन विभाग की टीम पर हमला, 3 कर्मचारी घायल:सागवान की लकड़ी चोरी कर रहे बदमाशों ने गोफन से किया हमला, 1 गिरफ्तार 8 फरार
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने दी जान:राजनांदगांव के रानी सागर तालाब में कूदे, 5 घंटे बाद मिला शव; राजस्थान से आए थे पढ़ाई करने
Click to comment