ब्रेकिंग न्यूज़
क्राईम खरगोन प्रदेश बड़ी खबर ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति सोशल मीडिया

अपने नुक़सान गिन रहा है दंगा-प्रभावित खरगौन, जला हुआ PMAY का घर, टूटे हुए सपने, मुर्दा जानवर और जला हुआ पैसा

खबर 30 दिन-मध्यप्रदेश 

रिपोर्ट-बिस्मि तकसीन(भोपाल)

  • खरगौन के सांप्रदायिक रूप से अतिसंवेदनील दंगा-प्रभावित इलाक़ों की गलियों में ईंटें, कांच, और टाइल्स के टुकड़े झुलसी हुई चूड़ियां, अनाज, कपड़े, और जलाई हुई दुकानों तथा घरों के दूसरे अवशेष बिखरे पड़े हैं.

खरगौन: आयशा ख़ान- उन सांप्रदायिक दंगों से बचकर निकली महिला, जिनसे पिछले रविवार को मध्यप्रदेश का खरगौन ज़िला दहल गया- अपने बेडरूम के दरवाज़े पर क़ुरान के जले हुए पन्नों को हाथ में लिए रो रही हैं. उन्होंने दंगों में सब कुछ गंवा दिया है- अपना घर, अपनी बचत, बेटी की शादी के लिए रखे 1,50,000 रुपए के गहने- और अब खाने और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही हैं. उनके जले हुए घर में अनाज, जले हुए बर्तन, और करेंसी नोट्स बिखरे हुए हैं- जो उन्होंने बेटी मुस्कान की शादी के लिए बचाए हुए थे. वो सात लोग एक साथ रहते हैं, जिनमें उनका पोता भी शामिल है.

राम नवमी जुलूस के दौरान जिस समय तलब चौक में दंगे भड़ते, तो आयशा के परिवार ने बस इफ्तार ख़त्म ही किया था. उन्हें अपने घर के बाहर कुछ भारी आवाज़ें सुनाई पड़ीं, जैसे ऊंचाई से कोई पत्थर गिर रहे हों, और जब वो बाहर निकलीं तो उन्होंने वहां क़रीब 300 लोगों की भीड़ देखी.

उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की- ‘यहां पर कोई दंगाई मौजूद नहीं है, हमें अकेला छोड़ दीजिए,’ लेकिन किसी ने नहीं सुनी. वो जल्दी से अंदर गईं, दरवाज़े पर ताला लगाया और अपने पति और ससुर के साथ वहां से निकल गईं. अगली सुबह पड़ोसियों ने उन्हें ख़बर दी, कि उनके घर में आग लगाकर उसे लूट लिया गया था.

उन्होंने बताया, ‘उन सबके हाथों में हथियार थे और वो मास्क पहने हुए थे. अब मेरे पास कोई आसरा नहीं है. मेरे बेटे 5,000-6,000 रुपए कमाते हैं और अस्पतालों और कारख़ानों में क्लीनर का काम करते हैं.’

AISHA-BISMEE

चार दंगों की गवाह
ये दूसरा दंगा है जो आयशा और दूसरे बहुत से लोगों ने पिछले छह महीनों में देखा है. खरगौन सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील इलाक़ा है, और यहां पहले भी दंगे हो चुके हैं. पहले दंगे कथित रूप से 1921 में हुए थे, जिसके बाद कई और दंगे हुए. सबसे ख़राब दंगे वो थे जो राम शिला कार्यक्रम के दौरान 1989 में, एक दशहरे के दौरान 2015 में, एक 2021 में ईद मिलाद-उन-नबी पर, और एक सितंबर 2021 में हुआ. उनमें से बहुत से लोग अब इससे तंग आ चुके हैं, और अपने पुश्तैनी घरों को बेंचकर कहीं और बस जाना चाहते हैं.

उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर पन्नालाल चंदोर का घर है. 11 लोगों का ये परिवार जिसमें चार बच्चे शामिल हैं, पांच दशकों से संजय नगर में रह रहा है. ज़मीन पर पड़ी हुई शिवलिंग की प्रतिमा उठाकर दिखाते हुए, कि किस तरह उनके पूजा स्थल को नष्ट किया गया, उन्होंने कहा, ‘मैंने चार दंगे देखे हैं- 1989, 2015 और पिछले साल सितंबर में. उन्होंने हमारे घर में सिलिंडर में धमाका कर दिया’.

hindu-riot

पन्नालाल चंदोर जले हुए शिवलिंग को पकड़कर पूछते हैं कि उन्हें और कितने दंगे देखने पड़ेंगे। फोटो: बिस्मी तस्कीन |

संजय नगर में चंदोर समेत बहुत से लोगों ने लिख दिया है, ‘ये मकान बिकाऊ है’. ‘अब बहुत हो गया’. गणेश चौक के पास जमीदार मोहल्ले में दूसरे कई लोगों ने अपने घर बिक्री पर लगा दिए हैं.

खरगौन के अधिकतर दंगा-ग्रस्त इलाक़ों की गलियों में ईंटें, कांच और टाइल्स के टुकड़े झुलसी हुई चूड़ियां, अनाज, कपड़े, और जलाई हुई दुकानों तथा घरों के दूसरे अवशेष बिखरे पड़े हैं.

पुलिस ने बताया कि कम से कम 26 घर, एक दर्जन वाहन, कम से कम छह दुकानें, एक गोदाम, और कई धार्मिक-स्थलों में या तो तोड़फोड़ की गई या उनमें आग लगा दी गई. सांप्रदायिक टकराव में 30 लोग घायल हुए जिनमें टाउन इंस्पेक्टर बीआई मंडलोई, पूर्व पुलिस अधीक्षक सिद्धांत चौधरी, और 16 वर्षीय शिवम शुक्ला शामिल हैं.

हिंसा के इस मामले में अभी तक कुल मिलाकर 51 एफआईआर दर्ज की गईं हैं, और अभी तक 148 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

charred-Bismee
संजय नगर सबसे प्रभावित
दंगे में सबसे अधिक प्रभावित इलाक़े संजय नगर में, आइशा की सबसे नज़दीकी पड़ोसी अक़ीला बी ने अभी अपना घर बनाया था, जिसका निर्माण उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पैसे से किया था. उन्होंने भी दंगे में वैसे तो अपना सब कुछ खो दिया, लेकिन सबसे ज़रूरी चीज़ थे उस ज़मीन का पट्टा और उनके पति की पेशन के कागज़ात.

उन्होंने बताया, ‘सुबह क़रीब 7:00-7:30 बजे का वक़्त था. मेरा 22 साल का बेटा और मैं घर में अकेले थे. हमें कुछ समझ में नहीं आया कि क्या करें. हमने लाइटें बंद कर दीं और ख़ामोश लेट गए. उन सबके पास हथियार थे. फिर हमने घर बंद किया और भागकर पास की मस्जिद में चले गए’. अक़ीला बी अपनी विधवा बहू सलमा तीन पोते-पोतियों और एक बेटे के साथ रहती हैं, जिसकी इसी साल शादी होने वाली थी.

charred-Bismeeदंगा प्रभावित संजय नगर में जले नोट।। फोटो: बिस्मी तस्कीन |

भीड़ ने न केवल उनके घर को जला दिया, बल्कि उनके 2,00,000 रुपए भी लूटकर जला दिए, जो उन्होंने बेटे की शादी के लिए बचा रखे थे. गुज़र-बसर के लिए वो भीख मांगती हैं, और उनका बेटा एक मोबाइल भोजनालय चलाता है. सलमा, जिसने दो साल पहले अपने पति को खो दिया था, अब बेबसी से एक अंधेरे भविष्य की ओर देख रही है. अपने आंसू पोंछते हुए और अपने सबसे छोटे बच्चे को गोद में लिए वो कहती है, ‘हम इस सबसे कैसे उबरेंगे?’

पारू बाजपति ने, जो एक दिहाड़ी मज़दूर है और आइशा तथा अक़ीला दोनों की पड़ोसी है, कहा, ‘हम भाग गए थे बस इसीलिए ज़िंदा बच गए. अब इन सबको फिर से वापस किराए के घरों में रहना पड़ेगा’.

जानवरों को भी नहीं छोड़ा
तावड़ी मोहल्ले में, दो भाई जो खारगौन पुलिस बल से रिटायर हुए हैं, अपनी जली हुई बाइक्स देख रहे हैं. रिटायर्ड पुलिस हेड कॉन्सटेबल बशीर अहमद (2015) और रिटायर्ड असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर नसीर अहमद (2020) ने बताया, कि दंगाई बाथरूम और मेन गेट से अंदर घुस आए थे.

नासिर ने कहा, ‘वो मेन गेट के ऊपर से कूदकर अंदर आए, हमारी संपत्ति को तबाह किया और हमारी बकरियों तक को नहीं छोड़ा. जब उनपर पेट्रोल बन फेंके गए, तो उनमें से तीन बकरियां तकलीफ से चिल्लाते हुए मर गईं’.

रेशमा, जो अपने मां-बाप के साथ मस्जिद कमेटी से किराए पर लिए घर में रहती है, ख़ाली कबर्ड दिखाती है. वो ख़ाली डब्बे हाथ में लिए है, और लॉकर का ताला खोलकर कहती है, ‘वो सारे गहने और पैसा लूटकर ले गए’.

रेशमा ने कहा,‘मैं नमाज़ पढ़ने ही जा रही थी, कि किसी ने मुझे बताया कि एक ख़ून की प्यासी भीड़ बाहर इंतज़ार कर रही है. मैं अपने भाई की तलाश में बाहर निकल गई, और पूरी रात आसरे की तलाश में एक से दूसरे मोहल्ले जाने में गुज़ार दी’. दंगाइयों ने उसकी दो बकरियों को मार डाला, जो उसकी आमदनी का अकेला ज़रिया थीं, और गैस सिलिंडर भी ले गए.

रेशमा की एक पड़ोसन राजकोर बाई, उन टूटी हुई टाइलों की तरफ इशारा करती है, जो उसने अपना नया घर बनाने के लिए ख़रीदी थीं. उसने बताया कि वो अपने पुराने घर में फंस गई, जहां से कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे बचाकर निकाला. उसने बताया, ‘उन्होंने मेरा बेड तोड़ दिया और सारे पैसे ले गए- 70,000 रुपए’. वो अपने पांच बेटों और एक बेटी के साथ रहती है.

राजकोर ने कहा, ‘अब हम अपनी बाक़ी पूरी ज़िंदगी इस छोटे से घर में फंसे रहेंगे’. एक दूसरे घर की ओर इसारा करते हुए उसने कहा, ‘हनीफ भाई का भी बहुत नुक़सान हुआ है’. हनीफ ख़ान और उनके दो भाई अपने परिवारों के साथ एक साथ रहते हैं. उनके घर के टूटे हुए मुख्य दरवाज़े पर गिरी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक घड़ी, अभी भी टिक-टिक कर रही है, जब हनीफ के पिता कल्लू ख़ान वहां पर कुछ क़ानूनी कागज़ात की तलाश में जूझ रहे हैं.

दंगाइयों को सज़ा देने में भेदभाव
ज़मीन पर,  खबर 30 दिन टीम ने जब दंगा-प्रभावित लोगों से पूछा तो हर किसी ने एक ही बात कही, ‘हमें नहीं मालूम कि मास्क लगाए हुए वो लोग कौन थे’, या ‘वो ठग थे जो पेट्रोल बम और हथियार लिए हुए थे’.

राज्य सरकार ने दंगाइयों से नुक़सान की वसूली के लिए, मध्य प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण एवं नुक़सानी की वसूली विधेयक, 2021 के अंतर्गत अपना पहला दो-सदस्यीय दावा ट्रिब्युनल स्थापित किया है.

हिंसा के तुरंत बाद ही खरगौन ज़िला प्रशासन ने एक डिमोलिशन मुहिम शुरू कर दी, और चुन-चुनकर उन इलाक़ों में गया जहां सबसे अधिक दंगा हुआ था और जहां ‘अवैध’ ढांचे मौजूद थे, संघर्ष में शामिल लोगों को सबक़ सिखाया जा सके.

खारगौन विधायक रवि जोशी ने ज़िला प्रशासन और पुलिस बल की आलोचना करते हुए कहा, ‘वो क़ानून व्यवस्था की स्थिति को संभाल नहीं सके’.

जोशी ने कहा, ‘उसकी बजाय वो दंगों के बाद कर्फ्यू क्षेत्र में घरों को लोड़ने में लग गए’. जोशी ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान ही अतिरिक्त बल तैनात किया जाना चाहिए था’.

घटनाक्रम
रविवार की सुबह, जब रघुवंशी समाज की अगुवाई में रामन नवमी शोभायात्रा तलब चौक पहुंची, तो उन्होंने देखा कि सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर उनके लिए जगह सीमित कर दी गई थी. रैली के एक आयोजक मनोज रघुवंशी ने दिप्रिंट को बताया, कि शोभायात्रा के सदस्यों और पुलिस के बीच इसे लेकर तीखी बहस हुई थी. तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने ऐसी किसी तकरार से इनकार किया.

बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष श्याम महाजन ने कहा, ‘हमने पुलिस से बैरिकेड्स हटाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी, और हमसे बदसलूकी करने लगे. हमें मुड़ने के लिए जगह चाहिए थी- हमारा रूट हमेशा से यही रहा है’.

रघुवंशी के अनुसार, रैली के दौरान तो कोई घटना नहीं हुई, लेकिन इस तकरार के बाद अफवाह फैल गई कि पुलिस ने एक हिंदू यात्रा को वहां से गुज़रने नहीं दिया, चूंकि वो एक मुस्लिम इलाक़ा है. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा न होता तो दंगे कभी न होते’.

बीएल मंडलोई ने कहा कि रैली में 2 बजे से 5 बजे तक की देरी हो गई. ‘पत्थरबाज़ी तलब चौक पर शुरू हुई. दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया और भीड़ हिंसक हो गई’. सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन आधी रात तक स्थिति को क़ाबू में नहीं लाया जा सका.

कई चश्मदीदों ने बताया कि शुरू में रैली के लोगों से अनुरोध किया गया था, कि मस्जिद के सामने डीजे की आवाज़ को धीमा कर लें. तलब चौक पर एक भारी भीड़ भगवा झंडे लेकर जमा हो गई थी. कुछ ही देर में पत्थरबाज़ी शुरू हो गई, जो कुछ लोगों के मुताबिक़ मस्जिद के पीछे की कुछ छतों से हुई थी. उसके बाद तो खारगौन में खलबली मच गई. हिंसा खारगौन से 8 किमी. दूर कुकदोल गांव तक फैल गई, जहां मंगलवार को कुछ लोगों के एक समूह ने एक मुस्लिम परिवार की कथित तौर पर पिटाई की, और बलात्कार करने की धमकियां दीं.

संबंधित पोस्ट

गड़े धन के लालच में युवक की बलि:कुल्हाड़ी से काटा गला; गुरु-चेला सतना और जबलपुर से गिरफ्तार; यूट्यूब देखकर सीखते थे तंत्र-मंत्र

Khabar 30 din

एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या:पिता-बेटी और बेटे को लाठी-डंडों से पीट कर मार डाला, 2 घायल; पड़ोसियों से जमीन को लेकर था विवाद, 3 महिलाओं सहित 5 हिरासत में

Khabar 30 Din

MP में दशहरे पर बारिश के आसार:भोपाल-इंदौर सहित 21 जिलों में मौसम का पूर्वानुमान

Khabar 30 din

हाथरस गैंगरेप: विरोध प्रदर्शनों के मद्देनज़र इंडिया गेट के आसपास धारा 144 लागू

Khabar 30 din

रहस्य! सोने से मढ़ा हुआ ‘रहस्यमय और पवित्र संदूक’के अनसुलझे गहरे राज

Khabar 30 din

पंजाब के लिए कांग्रेस की लिस्ट जारी:चन्नी होंगे सीएम चेहरा

Khabar 30 din

मंदिर के पुजारी ने युवक से की मारपीट

Khabar 30 Din

कांग्रेसी बोले- सम्पर्क में हैं बीजेपी के असंतुष्ट पार्षद:पूनिया बोले- ‘ईंट का जवाब पत्थर से देंगे’, BJP को बहुमत से ज्यादा वोट मिलेंगे

Khabar 30 din

स्कूलों में तैयारी शुरू:स्कूलों में हो सकती हैं दो शिफ्ट पालक बोले-अभी जोखिम है…महासंघ बोला- पालकों पर जिम्मेदारी डालना गलत

Khabar 30 din

पंजाब: पद छोड़ने के महीने भर बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफ़ा वापस लिया

Khabar 30 din

कोविड-19: दूतावासों के यूथ कांग्रेस से ऑक्सीजन मांगने पर उलझे विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता

Khabar 30 din

छत्तीसगढ़:बीजापुर में नक्सलियों ने सीएएफ जवान की हत्या की; सड़क किनारे फेंका शव; 5 दिन से लापता था जवान

Khabar 30 din

MP में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन:अब गांवों में भी फैल रहा कोरोना; CM शिवराज ने कहा- गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा, नहीं तो स्थिति भयावह हो जाएगी

Khabar 30 din

मध्य प्रदेश में ऑनलाइन एडमिशन:पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए फीस भरने का आज अंतिम दिन; सिर्फ 23 हजार ने दाखिला लिया, एक लाख से ज्यादा सीटें खाली, यूजी में नए रजिस्ट्रेशन कल तक

Khabar 30 din

अनुसूचित जाति की एकल मांओं के बच्चों को जाति प्रमाणपत्र नहींः दिल्ली हाईकोर्ट

Khabar 30 din

शराब तस्करों ने पुलिस कार पर चढ़ाई पिकअप:थानेदार सहित 2 घायल; गाड़ी में MP से लाई जा रही लाखों की शराब मिली

Khabar 30 din

वैक्सीन विवाद में राहुल गांधी की एंट्री:जिस पोस्टर को चिपकाने पर 25 गिरफ्तारियां हुईं, उसे शेयर करते हुए राहुल बोले- मुझे भी गिरफ्तार करो

Khabar 30 din

खंडवा नगर निगम की महिला क्लर्क का कत्ल, पानी की टंकी में मिली लाश; सगाई से 2 दिन पहले मर्डर

Khabar 30 din

रायपुर-अधूरे स्काई वॉक की जांच ACB, EOW करेगी:छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला

Khabar 30 din

डीएम की टीम के निरीक्षण के बाद देवांता पर गिरी गाज, मरीजों को किया गया शिफ्ट

Khabar 30 Din