वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष की दलील है कि मंदिर तोड़कर ही मस्जिद बनाई गई है। इसलिए उन्हें श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा का हक मिलना चाहिए।

यूपी के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की आज से वीडियोग्राफी और सर्वे का काम शुरू हो रहा है। इसको लेकर पूरे वाराणसी में पुलिस अलर्ट पर है। वहीं परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि सिविल कोर्ट के आदेश के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी हुई ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी हो रही है।
मस्जिद के तहखानों का सर्वे 6 मई की दोपहर 3 बजे से सूर्यास्त कर होगा। जिसमें अनुमान के मुताबिक तीन से चार दिन का समय लगेगा। वहीं इसकी रिपोर्ट 10 मई को सौंपनी है। सर्वे के दौरान वीडियोग्राफी और फ़ोटोग्राफ़ी भी होगी। इस सर्वे से पहले ही मुस्लिम पक्ष ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि वीडियोग्राफी और सर्वेक्षण के लिए किसी को मस्जिद के अंदर घुसने नहीं देंगे।
पांच महिलाओं ने दायर की याचिका: ऐसे में जांच अधिकारियों में सर्वे के दौरान सुरक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि कोर्ट में पांच महिलाओं रेखा पाठक, सीता साहू, लक्ष्मी देवी और मंजू व्यास और राखी सिंह ने श्रृंगार गौरी मंदिर में प्रतिदिन पूचा अर्चना करने के लिए एक याचिका दायर की थी। दरअसल यह मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद है। इसलिए इसमें पूजा करने के लिए कोर्ट की इजाजत लेनी पड़ी है।
वहीं ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनाया गया है। इसलिए उन्हें श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा का हक मिलना चाहिए। वहीं सर्वे शुक्रवार को शुरू होगा ऐसे में जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिद में तीन स्तर की सुरक्षा तैनात की गई है। वहीं समूचे वाराणसी शहर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।