शहडोल। अज्ञात बस के चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर घटनास्थल पर बाइक सवार की हुई मौत सोन नदी के दियापिपर के पास हुआ हादसा, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोहपारू पुलिस पहुंची है और गोहपारू थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर मृतक अरुण कुमार दुबे उम्र 58 वर्ष निवासी आशीर्वाद कॉलोनी पांडवनगर जो सिंचाई विभाग में सब इंजीनियर के पद में पदस्थ हैं वह अपने मोटरसाइकिल से अपनी साइड रामपुर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात बस ने उनकी मोटरसाइकिल में सोन नदी के दियापीपर के पास ठोकर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दी है वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
