पीएम आवास को लेकर भाजपा सड़क से लेकर सदन तक हमलावर है. एक तरफ जहां भाजपा मोर आवास मोर अधिकार को लेकर विधानसभा घेर रही है.वहीं दूसरी तरफ सदन के अंदन भाजपा ने पीएम आवास पर स्थगन प्रस्ताव लाया.
लेकिन आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर लिया.जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
रायपुर : विधानसभा बजट सत्र में बुधवार की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे पर स्थगन लेकर आई. जिस पर आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया. लेकिन स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य करते ही सदन में हंगामा हो गया. भाजपा विधायक नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की गई.
पीएम आवास को लेकर सदन में हंगामा :भाजपा विधायकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था. विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि ”आज लाखों वंचित हितग्राही पीएम आवास की मांग कर रहे हैं. वे राजधानी की सड़कों पर उतरे हैं.” विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि ”2015 से योजना की शुरुआत हुई पर इस सरकार में यह योजना अधर में है.” वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि ”सदन में आवास पर सही बात नहीं आ रही है.”
भाजपा विधायकों ने एक सुर में जताया विरोध : इस बीच विधायक रजनीश सिंह ने भी कहा कि ”जो पात्र हितग्राही थे वह आज दर-दर भटक रहे हैं. विधायक रंजना साहू ने भी सरकार को घेरते हुए चर्चा में भाग लिया और कहा कि ”2022 तक आवास बन जाना था ,पर नहीं बने.परेशान जनता आज विधानसभा घेरने आई है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी इस मामले को लेकर कहा कि ”यह क्रांतिकारी योजना है देश के हर प्रदेश में गरीबों के लिए आवास बन रहा है.लकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में आवास का काम बंद है.”
आसंदी के प्रस्ताव अग्राह्य करते ही हंगामा : इस बीच भाजपा विधायक स्थगन पर चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहे. इधर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ”गरीबों से प्रेम था तो केन्द्रांश क्यों घटा दिया. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. शोरगुल और विपक्ष के नारेबाजी के बीच आसंदी ने बीजेपी के स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य किया. इस प्रस्ताव के अग्राह्य करते ही आक्रोशित भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.”