ब्रेकिंग न्यूज़
कांग्रेस क्राईम छत्तीसगढ़ जशपुर धर्म प्रदेश बड़ी खबर बीजेपी ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति लोकल ख़बरें सोशल मीडिया

पहाड़ी कोरवा परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या:2 बच्चों को फांसी पर लटकाया, फिर फंदे पर झूल गए पति-पत्नी; BJP ने जांच टीम गठित की

जशपुर (CWI-NEWS)
  • पहाड़ी कोरवा परिवार के पति-पत्नी और दोनों छोटे बच्चे फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले।

जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार ने फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है। बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार झुमराडुमर गांव की घटना बताई जा रही है।

बगीचा थाना पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर सभी लाशों को फंदे से उतार लिया है। मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी टीम मौजूद है। बता दें कि पहाड़ी कोरवा एक संरक्षित जनजाति है, जिन्हें राष्ट्रपति ने गोद लिया है।

मृतकों का नाम राजुराम कोरवा, भिनसारी बाई, बेटी देवंती और एक साल का बेटा देवन है।
मृतकों का नाम राजुराम कोरवा, भिनसारी बाई, बेटी देवंती और एक साल का बेटा देवन है।

मृतकों के नाम राजू राम (35 वर्ष), भिन्सारिन बाई (22 वर्ष), देवंती (3 वर्ष), देवन साय (1 वर्ष) है। पुलिस ने बताया कि चारों ने 1 अप्रैल की रात को आत्महत्या की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि कब पूरे परिवार ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या की वजह का पता उन्हें नहीं है।

2 दिन पहले महुआ बीनकर आए थे

इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले परिवार के लोग महुआ बीनकर आए थे, वे दूसरे गांव गए हुए थे। कई दिनों से महुआ बीनने के लिए वे अपने गांव से बाहर थे, इसलिए गांववालों को भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

पति-पत्नी और 2 बच्चों की लाशें पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है।
पति-पत्नी और 2 बच्चों की लाशें पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है।

बीजेपी ने जांच टीम गठित की

इस पूरे मामले में अब भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने जांच टीम गठित कर दी है। इस टीम में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी राम, सावन राम, केशव यादव एवं पंडरापाठ महामंत्री देवलाल भगत शामिल हैं। ये सभी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि घटना के कारण को पता लगाने के लिए यह जांच टीम उनके परिजनों से मुलाकात करेगी।

मौके पर कलेक्टर रवि मित्तल भी दूसरे अधिकारियों के साथ पहुंच गए हैं।
मौके पर कलेक्टर रवि मित्तल भी दूसरे अधिकारियों के साथ पहुंच गए हैं।

बीजेपी जांच टीम के सदस्य और सामरबहार गांव के ही रहने वाले जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी ने बताया कि पहाड़ी कोरवा परिवार को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा था। वह दो दिन पहले अपने मामा के गांव जो बागीचा के निचले इलाके में है, वहां महुआ बीनने के लिए गया हुआ था। वापस आने के बाद परिवार की किसी से मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए आत्महत्या की वजह ग्रामीणों को पता नहीं है।

विवाद की जानकारी मिली है

गांव के सरपंच गुप्तेश्वर ऐदगे जो खुद भी कोरवा जनजाति से आते हैं, उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार का राशन कार्ड बना था और वो मनरेगा में मजदूरी भी करता था। परिवार वनोपज की बिक्री से भी लाभान्वित होता था। महुआ बीनने को लेकर छोटे-मोटे विवाद की जानकारी मिली है, लेकिन कोई बड़ी बात सामने नहीं आई है।

कलेक्टर रवि मित्तल मृतक राजूराम कोरवा के भाई से बातचीत करते हुए।
कलेक्टर रवि मित्तल मृतक राजूराम कोरवा के भाई से बातचीत करते हुए।

कलेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे

कलेक्टर रवि मित्तल भी सामरबार झुमराडुमर गांव पहुंचे। वे मृतक के छोटे भाई से बातचीत कर आत्महत्या के कारणों की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। गांव में उसका छोटा भाई मौजूद है, जो किसी बड़े किसान के खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। वहीं मृतक के माता-पिता की मौत हो चुकी है। कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

परिवार को मिला था पक्का मकान

मृत पहाड़ी कोरवा परिवार को पक्का मकान और राशन कार्ड भी मिला हुआ था। उनके पास आयुष्मान कार्ड भी था, घर में बिजली की सुविधा भी थी। परिवार खेती भी करता था। जिला प्रशासन ने परिवार के लिए अंत्योदय राशन कार्ड बनाकर दिया था, साथ ही मनरेगा के तहत जॉब कार्ड भी बना हुआ था। काम करने के एवज में मजदूरी का भुगतान भी किया गया है। 19 मार्च 2023 को शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 35 किलो चावल, 2 किलो नमक, 2 किलो चना और 1 किलो शक्कर भी दिया गया है।

परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। मकान बनकर तैयार है। एसडीएम बगीचा आरपी चौहान ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया था। बच्चे कुपोषित नहीं हैं, उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र से रेडी टू ईट भी नियमित मिलता था। मृतक राजूराम के पास मकान पक्का और बिजली की सुविधा भी थी।

छत्तीसगढ़ की संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा प्रदेश के उत्तर-पूर्व और उत्तर में स्थित जिलों में पाई जाती है। यह जनजाति सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर जिलों के घने जंगलों में रहती है। छत्तीसगढ़ में कुल 42 जनजातियां पाई जाती हैं। जिनमें से 7 को राज्य सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजाति घोषित किया है। इन्हीं जनजातियों में से एक पहाड़ी कोरवा जनजाति भी है।

संबंधित पोस्ट

अब नहीं होगी फिटबैंड की जरूरत, फोन का कैमरा ट्रैक करेगा हार्ट रेट और सांसें, गूगल लाया ये फीचर

Khabar 30 din

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही इस शख्स ने काट ली अपने हाथ की अंगुली, पागलपन देख लोग हैरान

Khabar 30 din

घर के बाहर पड़े मिले महिला और उसके पड़ोसी के शव, अवैध संबंध की आशंका; पति हिरासत में

Khabar 30 din

कोरोना की वैक्‍सीन को लेकर एक साथ आई दो बड़ी खुशखबरी

Khabar 30 Din

कोरोना के बाद चीन में नई मुसीबत:इंसान में बर्ड फ्लू वायरस का पहला केस सामने आया, इसके तेजी से फैलने के आसार कम

Khabar 30 din

दुर्गा विसर्जन में जमकर हुई पत्थरबाजी :पहले झांकी निकालने के लिए दो पक्षों में विवाद

Khabar 30 din

ग्राम पंचायत कौआसरई माडल स्कूल में कलाकारों द्वारा किया गया बनवासी रामलीला का मंचन

Khabar 30 Din

हवाई अड्‌डा विस्तार पर केंद्रीय मंत्री का आरोप:सिंधिया बोले- AAI को जमीन नहीं दे रही है राज्य सरकार; बिलासपुर की जमीन कैंसल कर दी

Khabar 30 din

50 साल पुराने ब्रांड कैंपा की बाजार में वापसी, रिलायंस ने नए अंदाज में किया लॉन्च

Khabar 30 din

रायपुर : बेहतर टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीकाकरण और उपचार से छत्तीसगढ़ ने कोरोना पर कसी नकेल

Khabar 30 din

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर:ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना से मौत; मध्य प्रदेश में पहले एमएलए, जिनकी संक्रमण से मौत हुई

Khabar 30 din

कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नए मामले आए; लगातार तीसरे दिन नए मामले 60,000 से कम

Khabar 30 Din

इजराइल के इस अटैक का वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे-

Khabar 30 din

नफ़रती भाषण के मामले में एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश के लिए पूर्व अनुमति ज़रूरी: अदालत

Khabar 30 din

पाकिस्तान का यू-टर्न:इमरान सरकार भारत से चीनी-कपास नहीं मंगाएगी, कहा- कश्मीर को खास दर्जा वापस मिलने तक रिश्ते बेहतर नहीं होंगे

Khabar 30 din

बिना हेलमेट बाइक चला रहा युवक भागा तो गोली मारी:पीछा कर गोली मारने वाला ASI गिरफ्तार, पूरी चेकिंग टीम सस्पेंड

Khabar 30 din

Protected: सूरजपुर वन मण्डल के सूरजपुर, बिहारपुर, रामानुजनगर, और घुई रेंजरों के द्वारा लाखों का घोटाला- फर्जी बाउचरों का कमाल

Khabar 30 Din

नोएडा: कथित तौर पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का विरोध करने से पत्रकार पर भीड़ का हमला

Khabar 30 din

प्रिंसिपल साहब ठग लिए गए:टीवी का DTH प्लान बदलने के लिए लगाया कस्टमर केयर में फोन कॉल और खाते से उड़ गए 90 हजार रुपए

Khabar 30 din

कोरोना का नया वैरिएंट AY-4:इंदौर के 7 मरीजों के सैंपल में पुष्टि; एक्सपर्ट की चेतावनी- पुराने वैरिएंट से ज्यादा तेजी से फैल सकता है

Khabar 30 din