मोहम्मद इस्लाम (केशवाही-शहडोल)
जिले के बकही शारदा कोल माइंस की सहायक कम्पनी मेकर्स मिनसोल हाईवाल द्वारा, प्रशासन, प्रबन्धक, ठेकेदार स्थाई रोजगार के समस्या को लेकर एक बैठक करके अनुबंध किया गया था जिसमे, पम्प खलासी,ब्लास्टिंग हेल्पर,डिप्लोमा होल्डर, डम्पर आपरेटर,हेल्पर, इंजीनियर,जो पूरा भी कर दिया गया है। क्षेत्र में 25 लोगो को रोजगार देने की बात कही गई थी जो पूरा हो चुका है पर कुछ स्थानीय लोगो को ये रास नहीं आ रहा है और मेकर्स मिनसोल हाईवाल के ऊपर हड़ताल व अन्य माध्यम से दबाव बना के अपनी नेतागिरी चमकने में लगे है और झूठी जानकारी दिया जा रहा है जो लोग हड़ताल की दिखवा करते है वो खुद भी मेकर्स मिनसोल हाईवाल में नौकरी करते है पर नौकरी न करके अपनी नेतागिरी के माध्यम से फ्री की ड्यूटी करने का दबाव बनाया जा रहा है