मोहम्मद इस्लाम
- जिले के स्पा सेंटरों में शहडोल पुलिस की रेड
- आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवती तीन अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक निर्देशन दिनांक 15/05/2023 को जिला शहडोल अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर संचालित स्पा सेंटर में शहडोल पुलिस ने रेड कार्रवाई की पुलिस की दबिश में स्पा सेंटरों में देह व्यापार की अनैतिक कार्य में लिप्त युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले पुलिस द्वारा 2 प्रकरण महिला पुलिस थाना एवं एवं थाना बूढार मे पंजीबद्ध किया गया।
यह घटनाक्रम इस प्रकार है कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ इंडियन कॉफी हाउस बिल्डिंग पांडव नगर इन वेल्थ द थाई स्पा सेंटर का मैनेजर अभिषेक सिंह एवं संचालक प्रदीप चतुर्वेदी निवासी रीवा के द्वारा मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश के बाहर की महिलाओं को देह व्यापार करने के लिए पैसों का लालच देकर रखा गया है।
इसी प्रकार छाबड़ा सिटी माट के ऊपर पहली मंजिल पर स्थित थाई स्पा सेंटर के मैनेजर चंदन मिश्रा एवं संचालक कमलेश मिश्रा द्वारा भी इसी प्रकार की गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है साथ ही बुरहार स्थित अनुराग कंपलेक्स की पहली मंजिल में यूनिक द थाई स्पा एवं सलून थेरेपी सेंटर एवं एंड फैमिली वैलनेस में भी दिगंबर सिंह एवं संचालक अनिल सिंह के द्वारा अनैतिक देह व्यापार की गतिविधियां संचालन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई।
मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल श्रीकुमार प्रत्येक के निर्देशन में तत्काल पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्रीमती अंकिता सूर्या की नृत्य में महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा टीमें गठित की गई सिविल कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैयार कर उक्त स्पा सेंटर भेजकर पहले रेकी कराइ फिर एक साथ दबिश देते हुए जाकर वहां मैनेजर की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसमें अपना नाम अभिषेक सिंह पिता छत्रपाल सिंह उम्र 31 निवासी ग्राम चोरगढ़ी जिला रीवा एवं तलाशी ली गई जिसके पास से नगद राशि दो पैकेट कंडोम आवक जावक रजिस्टर जिसमें आने जाने वाले ग्राहकों का सही विवरण इंद्राज होना नहीं पाया गया ऐसे प्रोफार्मा का उपयोग किया गया जिस उसकी पहचान का खुलासा ना हो तथा पहचान के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं लिए गए हैं पूछताछ पर अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि वह स्पा सेंटर के मालिक प्रदीप चतुर्वेदी निवासी रीवा की मर्जी से संचालित करता है और कमाई का बड़ा हिस्सा मालिक प्रदीप चतुर्वेदी को देता हूं पुलिस द्वारा इस सेंटर के कमरों की तलाशी ली गई जहां पर महिला एवं पुरुष आपत्तिजनक स्थितियों में मिले जो पुलिस को देखते ही हड़बड़ा गए पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने गुवाहाटी आसाम बरेला जबलपुर दिल्ली और मिजोरम का होना बताया तलाशी में सभी के पास से नगदी एवं कंडोम बरामद हुए हैं।