शाम दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। शाम के वक्त बारिश होने से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा और कई इलाकों में जाम लग गया।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी चेतावनी में दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश और आंधी का अनुमान जताया था। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कई स्थानों पर आंधी-तूफान, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर शुरू होनेवाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर और पश्चिमी भारत के तमाम राज्यों में बादल छाने और तापमान में गिरावट की की संभावना है। 25 से 27 मई तक कई इलाकों में काफी तेज बारिश, आंधी-तूफान और ओले गिरने की की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज हवाएं, आंधी-तूफान, बिजली कड़कने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 24 से 26 मई के बीच तेज बारिश का अलर्ट है।