सत्यनारायण विश्वकर्मा संभाग ब्यूरो
आदेश होने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद द्वारा संलग्नीकरण समाप्ति जैसे आदेशो का नही किया जा रहा है पालन
गरियाबंद जिला के शिक्षा विभाग वैसे तो कई दिनों से सुर्खियों में आपको ज्ञात होगा कुछ दिनों पहले शिक्षा विभाग में खेलगाडिया वाला मामला काफी दिनों तक शुर्खियो मे बना रहा और संलग्नीकरण का मामला भी बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में रहा जिसको प्रशासन नज़र अंदाज़ करती रही है उसी तरह आपके शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा विभाग में पदस्थ बुद्ध विलास सिंह का नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्ति का मामला सामने आता रहा कितने शिकायते हुई कितनी खबरे चली मगर क्या करे जिला शिक्षा प्रशासन जो मोटी चमड़ी का है क्या करे नियम विरुद्ध काम करने का आदि हो गया है अभी हाल में ही एक शिकायत हुआ है जिसमे फिर वही किस्सा दुहरा दिया गया है।
कृपाल सिंह पैकरा सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवभोग को नियमो का उल्लंघन करते हुए तत्कालीन शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश करते जिसमे संबंधित को कोई पद/पदस्थापना के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद न्यालयालीन प्रकरण /समग्र शिक्षा(माध्यमिक स्तर )के कार्य को करने संलग्न किया गया है इस संबध में ज्ञात हो कि इस आदेश को करने वाले अधिकारी के स्थानांतरण के बाद आज 03 जिला शिक्षा अधिकारी बदल चुके है लेकिन संबंधित श्री पैकरा बिना किसी पद/ पदस्थापना के संलग्नीकरण आदेश आज पर्यान्त तक बस्तूर जारी है।
जबकि इस दौरान शासन के कई आदेशो जिसमे संलग्नीकरण को समाप्त करने के लिए जारी हो चुके है पर संबंधित पर शासन के ऐसे आदेशो का कोई प्रभाव / नियम लागू नही होता है और श्री पैकरा के ऊपर जिला शिक्षा विभाग ऐसी क्या कृपा बना के रखे कि उनको इतना ज्यादा प्रभार दिए हुए है कि उससे वह प्रभार संभल नही पा रहे है वजन ज्यादा हो गया है क्या जिला शिक्षा विभाग श्री पैकरा को शिक्षा विभाग का दामाद बना कर रखे है जो उनके ऊपर शासन के कोई भी नियम कानून लागू नही होते है? क्योंकि नियम बनते ही सबके लिए बनते है किसी विशेष के लिए बस नही बनते है जब संलग्नीकरण समाप्त हो गया है तो कृपाल सिंह पैकरा का संलग्नीकरण क्यों समाप्त नही क्या गया है?
वहीं न्यायलीन कार्य के लियॆ हाई स्कूल दर्रीपारा के प्रभारी प्राचार्य व व्याख्याता महेश राम पटेल को शैक्षणिक कार्य से पृथक कर जिला शिक्षा कार्यालय में संलग्न किया गया है वहीं समग्र शिक्षा के लियॆ बुद्ध विलास सिह देख रहे फिर एम एस पैकरा जो देवभोग बी ई ओ कार्यालय के अधीनस्थ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी है इन कथित दों शाखाओं के कार्य देखने के लियॆ संलग्न किया गया है जो हास्यास्पद प्रतीत हो रहा।
