पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड (One97 Communications) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने एलान किया है कि कंपनी बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के पास फिर से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी. वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड की 24वीं एजीएम बैठक को संबोधित करते हुए विजय शेखर शर्मा ने ये बातें कही है.
एजीएम मीटिंग को संबोधित करते हुए विजय शेखर शर्मा ने कहा, आने वाले दिनों में हम आरबीआई के पास पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस ( Payment Aggregator License) के लिए आवेदन करेंगे. विजय शेखर शर्मा ने कहा, पिछले छह महीनों में हमें और हमारी टीम को काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा, हमारी टीम के लिए कम्पलायंस पहली प्राथमिकता है.
विजय शेखर शर्मा ने बताया कि हाल ही में पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ( Paytm Payment Services Limited) जो कि वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड की सब्सिडियरी है उसे विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) के लिए भारत सरकार से अप्रूवल मिल गया है. कंपनी ने 28 अगस्त, 2024 को भी स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइलिंग में इस जानकारी को साझा किया था. कंपनी ने बताया कि इस अप्रूवल के साथ ही पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड फिर से पेमेंट एग्रीगेटर के लिए आवेदन करेगी. नवंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के आवेदन को रद्द कर दिया था और फिर से आवेदन करने की नसीहत दी गई थी.
पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करने के विजय शेखर शर्मा के स्टेटमेंट के बाद पेटीएम के शेयर में 2.61 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पेटीएम का स्टॉक दिन के ट्रेड के दौरान 683.90 रुपये पर जा पहुंचा जो 665.45 रुपये पर अब कारोबार कर रहा है. वैसे फरवरी 2024 में आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम का स्टॉक 310 रुपये के लेवल त नीचे जा लुढ़का था लेकिन पिछले उस लेवल से स्टॉक में जोरदार रिरवरी देखने को मिली है.