December 8, 2024 2:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

खेत में मिला 20 लाख का हीरा : पन्ना में किसान की चमकी किस्तम, कोविड के समय लगाई थी खदान

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान को 20 लाख का कीमती हीरा मिला है। किसान दिलीप मिस्त्री ने कुछ साथियों की मदद से यहां हीरे की खदान लगाई थी। जहां उसे 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला है।

शनिवार को दिलीप ने इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। 4 दिसंबर को नीलामी कराई जाएगी।

हीरा मिलने से दिलीप मिस्त्री काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि यह खुशी वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते। हीरे से मिलने वाली राशि वह अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में उपयोग करेंगे। उन्हें अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करेंगे।

लाकडाउन से अब तक एक दर्जन हीरे मिले
दिलीप मिस्त्री ने बताया कि हीरा खनन की शुरुआत उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के दौरान किया था। हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर अपने खेत में ही हीरे की खदान लगाई थी। इसमें उनके कुछ साथी भी सहयोगी हैं। लाकडाउन के बाद से उन्हें एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके हैं, लेकिन यह दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। इससे पहले दिलीप और उनके साथियों को 16 कैरेट का हीरा मिला था, जिसे कार्यालय में जमा कराया था।

नीलामी में तय होगी एक्चुअल कीमत
हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि दिलीप मिस्त्री ने जो हीरा जमा कराया है। वह आकार, गुणवत्ता और चमक में बेहतरीन है। 4 दिसंबर से शुरू हो रही नीलामी में इसे रखा जाएगा। 20 लाख रुपए तक मिलने का अनुमान है। हालांकि, एक्चुअल कीमत नीलामी में ही तय होगी।

हीरे की उपलब्धता वाला इकलौता जिला
पन्ना जिला मध्य प्रदेश का इकलौता हीरा खनन क्षेत्र है। हीरा खनन को लेकर यह जिला अक्सर सुर्खियों में रहता है। कई किसान और मजदूर यहां हीरे की खुदाई कर लखपति बन चुके हैं। हालांकि, स्थानीय स्तर पर विकास की तस्वीर फीकी है।

सौजन्य- खनिज विभाग पन्ना

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement