December 9, 2024 4:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

 एटीएम तोड़फोड़ और चोरी की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के सरकंडा क्षेत्र में मोपका नया तालाब के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला 23 नवंबर को सामने आया था, जब सान्तेश मिश्रा ने बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करने की शिकायत की थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
चौकी प्रभारी एसआई रामनरेश यादव के अनुसार, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की पहचान संजय ध्रुव (25) निवासी बिल्हा नवागांव के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पहले तो आरोपी गोलमोल जवाब दे रहा था, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह गांव से शहर मजदूरी करने आया था, और मोपका में अपने भतीजे के साथ रहकर काम की तलाश कर रहा था। काम नहीं मिलने के कारण वह कबाड़ एकत्र कर गुजर बसर कर रहा था। इसी दौरान उसने एटीएम लूटने की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि उसने दो रात एटीएम के आसपास रेकी की और फिर कुल्हाड़ी लेकर तोड़फोड़ करने आया। हालांकि, वह रकम निकालने में सफल नहीं हो सका। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी ने जिस जैकेट से अपनी पहचान छुपाई थी, उसे घर जाने से पहले जला दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के कपड़ों की पहचान की थी, और पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने भतीजे का जैकेट पहनकर एटीएम में घुसा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुबह कबाड़ी के पास भी पैसे मांगने गया था, लेकिन रुपये नहीं मिलने पर वह पैदल ही गांव चला गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच जारी है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement