December 8, 2024 2:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

संगीता से सलमाना बनी महिला का आरोप, इमरान ने प्रेमजाल में फंसाकर किया शोषण

भागलपुर: नेपाल की संगीता को प्रेमजाल में फंसाकर भागलपुर में इमरान ने सलमाना बनाया, फिर उससे शादी की और उसे टॉर्चर करने लगा. लगातार मारपीट करता था और हैदराबाद में संगीता को बेचने का प्रयास भी किया. इतना नहीं इमरान का पिता भी संगीता से संबंध बनाना चाहता था. धर्म परिवर्तन का यह बड़ा मामला भागलपुर के हबीपुर से सामने आया है, जहां नेपाल की रहने वाली संगीता ने बड़ा खुलासा किया है.

SSP और कोर्ट में दी शिकायत
नेपाल के विराटनगर की संगीता ने भागलपुर के मोहम्मद इमरान पर गंभीर आरोप लगाते हुए SSP को शिकायती पत्र दिया है. साथ ही वह भागलपुर कोर्ट भी पहुंच गई. संगीता के मुताबिक, भागलपुर के हबीबपुर थाना इलाके के मोमिन टोला के रहने वाले मोहम्मद इमरान ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर पहले उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया, फिर उससे शादी की. इमरान ने अपनी जानकारी छिपाकर शादी की. इतना ही नहीं उसका पिता मोहम्मद सोनू भी उससे संबंध बनाना चाहता था. जब मना किया तो हैदराबाद बेचने ले गया.

इमरान तलाक देने से कर रहा मना
संगीता ने मीडिया को बताया कि जब वह किसी तरह भागकर इमरान की बहन के घर आई तो यहां से भी हमको भगाने आया. फिर दिल्ली में छह महीने अकेले रही. उसके बाद अब फिर वहां से वो ले आया और मुझे टॉर्चर करने लगा. इमरान से मैं तलाक मांग रही थी, तो वो तलाक भी नहीं दे रहा है. इधर, महिला ने SSP से मिलकर शिकायत की. SSP ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं हबीबपुर थाना पुलिस को मामले की जांच के लिए लगाया है. जांच के लिए टीम गठित की गई है.

टॉर्चर और धर्म परिवर्तन
बता दें कि नेपाल की रहने वाली संगीता की मुलाकात विराटनगर में इमरान से 2014 में हुई थी. वह वहां मैकेनिकल का काम करता था. वहां उसने संगीता को गलत जानकारी देकर प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाकर शादी की, फिर उसके साथ मारपीट कर हैदराबाद में बेचने का भी प्रयास किया.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement