December 9, 2024 3:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“CSK के नए गेंदबाज को पंड्या ने एक ओवर में किया बर्बाद, 6,6,6,6,4 से छाए रहे”

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा और तमिलनाडु की टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए और विजेता का फैसला मैच की आखिरी गेंद पर हुआ. बड़ौदा की टीम के लिए खेल रहे हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में एक तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के जड़े. हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के खिलाफ भी कमाल का खेल दिखाया, जिन्हें हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा है.

बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच रोमांचक मैच

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार खेल दिखाया और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. इसके जवाब में बड़ौदा की टीम ने मुकाबले की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 222 रन का टारगेट हासिल किया और जीत अपने नाम की. बड़ौदा की जीत के हीरो हार्दिक पंड्या रहे. पंड्या ने 30 गेंदों पर 230 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.

बड़ौदा की पारी के 17वें ओवर के दौरान हार्दिक पंड्या का सामना CSK के नए गेंदबाज गुरजपनीत सिंह से भी हुआ. पंड्या ने गुरजपनीत सिंह के ओवर की पहली 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े. इसके बाद गुरजपनीत सिंह ने एक नो बॉल फेंकी. फिर पंड्या ने चौथी गेंद पर भी छक्का जड़ा और 5वीं गेंद पर चौका बटोरा. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन बनाया. हार्दिक पंड्या ने गुरजपनीत सिंह के ओवर में कुल 29 रन बनाए और 1 रन नो बॉल का भी आया, यानी गुरजपनीत ने इस ओवर में कुल 30 रन खर्च किए.

कौन हैं गुरजपनीत सिंह?

26 साल के लेफ्ट ऑर्म सीमर गुरजपनीत सिंह आईपीएल ऑक्शन के दौरान सुर्खियों में आए थे. गुरजपनीत सिंह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. 6 फीट 3 इंच लंबे गुरजपनीत आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख के बेस प्राइस के साथ आए थे. उन्हें खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने जमकर बोली लगाई, अंत में सीएसके ने 2.20 करोड़ रुपए में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement