December 9, 2024 4:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

6 साल के मासूम को मारकर गाजियाबाद के जंगल में फेका

नोएडा । नोएडा में छह साल के बच्चे का अपहरण करके मरा समझकर गाजियाबाद में फेंकने की घटना सामने आई है। इसके आरोपी को थाना फेज वन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना नोएडा सेक्टर-पांच स्थित गांव हरौला की है। पुलिस ने बताया कि बिहार निवासी के बेटे का अपहरण आरोपी ने किया था। अरेस्ट करने के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बिहार निवासी व्यक्ति के छह वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार का 17 नवंबर को अपहरण हो गया था। सिंटू के पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की तो मिस्त्री के अधीन काम करने वाले धीरज से पूंछताछ की गई। उसने बताया कि वह सिंटू की हत्या कर शव को गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक आया है। आरोपी की बताई जगह पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव नहीं मिला। इससे पुलिस को काफी हैरानी हुई। साहिबाबाद पुलिस ने बताया कि एक बच्चा 18 नवंबर को लावारिस हालत में मिला था, जिसे बाल संरक्षण केंद्र गोविंदपुरम में भेजा था। बच्चा सकुशल देख परिजन के चेहरे खिल उठे। आरोपी धीरज ने बताया कि तीन माह पहले बच्चे के पिता से नशे में विवाद हो गया था। इसके बाद वह बच्चे को मारकर जंगल में फेंक आया था, लेकिन बच्चा जिंदा कैसे रह गया, उसे पता नहीं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस हर मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इधर घरवाले इस बात से खुश हैं कि उनका बच्चा सही सलामत जिंदा है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement