December 8, 2024 2:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने फिर खेली तूफानी पारी, 6 मैचों में ठोके 5 शतक-अर्धशतक

तिलक वर्मा की तूफानी फॉर्म लगातार जारी है. इस बार बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ दमदार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 20 ओवर में महज 118 रन बनाए, जवाब में हैदराबाद ने ये लक्ष्य 75 गेंदों में हासिल कर लिया. तिलक ने महज 31 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, वहीं रोहित रायडू ने 33 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में 4 छक्के लगाए और उनके बल्ले से एक चौका निकला.

गजब फॉर्म में हैं तिलक

तिलक वर्मा पिछले कुछ दिनों से बेहतरीन फॉर्म में हैं. नवंबर की ही बात करें तो इस खिलाड़ी ने पिछले 6 में से 5 मैचों में शतक या अर्धशतक लगाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने लगातार दो शतक लगा दिए थे. इसके बाद वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आए और इस खिलाड़ी ने मेघालय के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली. बंगाल के खिलाफ भी तिलक वर्मा ने 57 रन बनाए. राजस्थान के खिलाफ जरूर तिलक का बल्ला नहीं चला और वो 13 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अब एक बार फिर बिहार के खिलाफ तिलक ने कमाल पारी खेली है.

तिलक वर्मा ने बदला खेल

तिलक वर्मा ने अपने गेम पर काफी काम किया है. इस खिलाड़ी ने अचानक बेहतरीन हिटिंग करनी शुरू कर दी है और अब ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर की जगह टॉप ऑर्डर में खेलना पसंद करता है. साउथ अफ्रीका सीरीज में भी तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से नंबर 3 पर बैटिंग करने की इच्छा जताई थी. सूर्या ने अपना नंबर उन्हें दिया और उसके बाद से तिलक वर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में भी तिलक वर्मा टॉप ऑर्डर में खेलते दिख सकते हैं.

बातें तो ऐसी भी हो रही है कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग भी कर सकता है. हालांकि मुमकिन ये भी है कि नंबर 3 पर तिलक वर्मा खेलें और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव आएं. खैर बैटिंग पोजिशन जो भी हो, तिलक वर्मा जिस तरह की फॉर्म में हैं उससे मुंबई इंडियंस के फैंस तो बहुत खुश होंगे.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement