January 17, 2025 7:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं का असर, इंदौर, भोपाल समेत कई जिलों में लुढ़का पारा 

मध्य प्रदेश में आ रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान गिरता ही जा रहा है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान गिरकर 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. वहीं, आज सुबह से ही कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अब बहुत जल्द कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी. 

मध्य के मौसम का हाल 
अगर बात करें मध्य प्रदेश के मौसम के ताजा अपडेट की तो यहां रात के साथ-साथ अब दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगा है. सुबह से ही कई जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. जिससे सड़क से गुजर रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इससे आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है.

इन जिलों में तेजी से लुढ़का पारा
पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के 16 जिलों के तापमान में 2.2 डिग्री तक गिरावट दर्ज किया गया है. सबसे कम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके बाद मंडला में सबसे कम 6.5 डिग्री रात का पारा दर्ज हुआ. वहीं, राजधानी भोपाल में 10.2, इंदौर में 13.2 और उज्जैन में 12.2 तापमान दर्ज हुआ है. इसके अलावा बात करें अन्य शहरों की तो 24 घंटे के दौरान उमरिया 7.5, जबलपुर 9, नवगांव 8.6, रीवा 9.6, सतना 10.6, टीकमगढ़ 10.7, ग्वालियर 10.9, बैतूल 10.5 और राजगढ़ में रात का पारा 10.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. 

गर्भगृह में लगाया गया हीटर
मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. सर्द मौसम के चलते लोग गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आ रहे हैं ,सर्दी के चलते भगवान के लिए भी गर्म कपड़ों और हीटर का इंतजाम किया गया है ,मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ को रात्री कालीन शयन आरती के बाद कंबल ओड़ाया जा रहा है साथ ही गर्भगृह में हीटर भी लगाए गए हैं, वर्षों से यह परंपरा यहां चली आ रही है. भक्तों का कहना है कि भगवान को कंबल ओढ़ा कर और गर्भ गृह में हीटर लगाकर यह प्रार्थना की जा रही है कि है प्रभु सर्दी के इस मौसम में प्राणी मात्र के साथ-साथ फसलों की भी रक्षा करें.

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल  
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. यहां उत्तरी छोर से आने वाली बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. सरगुजा संभाग समेत छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में कोहरे और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है.  वर्तमान में छत्तीसगढ़ का औसत तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच है. फिलहाल यहां के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. दिसंबर माह के पहले सप्ताह से यहां के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकता है. जिससे साथ कड़ाके की सर्दी का असर दिखने लगेगा.
 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement