December 8, 2024 3:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs AUS: 36 पर ढेर हुई टीम इंडिया को आउट करने वाला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुआ चोटिल

पर्थ टेस्ट हारने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उसे एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, हेजलवुड को लो ग्रेड लेफ्ट साइड की इंजरी है. अब उनकी जगह टीम में दो नए तेज गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को शामिल किया गया है. इन दोनों ने ही अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.

पैट कमिंस की बढ़ी परेशानी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट से जॉश हेजलवुड के बाहर होने से कप्तान पैट कमिंस की परेशानी और भी बढ़ गई है. क्योंकि पहले मुकाबले में हेजलवुड के छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखा था. हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे. उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और भारत 150 रन पर ढेर करने में मदद की थी. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर गेंदबाजी की थी और महज 28 रन दिए थे और 1 विकेट हासिल किया था.

इतना ही नहीं हेजलवुड वहीं गेंदबाज हैं, जिनकी वजह से भारतीय टीम अपने पिछले दौरे पर एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इस दौरान उन्होंने 5 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट झटके थे, जिसके कारण टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए थे. बता दें ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपने अहम ऑल-राउंडर कैमरन ग्रीन को चोट के कारण सीरीज से बाहर कर चुकी है.
 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement