December 9, 2024 4:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खेत में काम कर रहे ट्रैक्टर चालक की हत्या, सिर काटकर ले गए हमलावर

आजमगढ़: आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने ट्रैक्टर चला रहे एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है. इतना ही नहीं घटना के बाद का मंजर देखकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. क्योंकि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया वो फिल्मों में ही देखा जाता रहा है. वहीं हत्या की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवहटा गांव निवासी सुनील राय खेतों में जुताई का काम कर रहे थे, तभी अचानक अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं फायरिंग के दौरान गोली लगने से सुनील राय घायल हो गया. अज्ञात हमला पर युवक के पास पहुंचे फिर उसका सर धड़ से अलग करके कुछ दूरी पर रख दिया. मंजर इतना खौफनाक था कि आसपास के लोग सहमे हुए हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है कि परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.

पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ
सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम जांट में जुट गई है. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने कहा कि मृतक सुनील राय का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर में गोली लगने के निशान है, लेकिन सिर को धड़ से कैसे अलग किया गया है. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी.

जांच में जुटी पुलिस टीम
फिलहाल इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. कई टीमें इस पूरे मामले में जांच कर रही है. मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गोली मारी गई है. लेकिन सर कैसे कटा है ये पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा. फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. पुलिस डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है. वहीं अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement