January 23, 2025 9:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

झुग्गी में हीटर के कारण लगी भीषण आग, डेरे के बाबा की जलने से माैत

बठिंडा में देर रात एक डेरे में भयानक हादसा हो गया, जिसमें डेरा प्रमुख बाबा श्री दास की दर्दनाक मौत हो गई। डेरे में हुई इस घटना का पता चलते ही बड़ी गिनती में ग्रामीण डेरे में पहुंचे। दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई। 

ग्रामीणों के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी बुधवार को डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में बाबा नागा दास की बरसी मनाई गई थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद डेरे का संचालन करने वाले बाबा श्री दास रात में अपनी झुग्गी में आराम करने चले गए।

देर रात ठंड अधिक होने के कारण उनके शिष्य ने झुग्गी में हीटर लगा दिया। बताया जा रहा है कि झुग्गी में हीटर की वजह से आग लग गई। आग लगने की घटना की जानकारी होते ही जब शिष्यों ने झुग्गी का दरवाजा खोला तो आग और तेज हो गई। शिष्यों ने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी, लेकिन तब तक बाबा श्री दास की आग में जलने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा श्री दास कई वर्षों से डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में लगातार सेवा कर रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु डेरे में पहुंच गए। पूरे गांव में शोक की लहर देखी जा रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement