January 17, 2025 8:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा ‘सबसे बुजुर्ग महिला’ के रूप में सम्मानित टोमिको इटूका का 116 वर्ष की उम्र में निधन

Tomiko Itsuka: टोमिको इटूका का 116 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. इटूका का नाम पिछले साल सितंबर में ब्रिटेन के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे बुजुर्ग महिवा के रूप में दर्ज किया गया था. उनके निधन की खबर स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य अधिकारियों ने शनिवार 4 जनवरी को दी. जापानी मीडिया के मुताबिक इटूका की मौत 9:03 बजे हुई. पिछले काफी समय से वो बीमार चल रही थीं, जिसकी वजह वो नर्सिंग होम में भर्ती थीं.

नर्सिंग होम में हुई मौत

रिपोर्ट के अनुसार, ह्योगो प्रान्त की सरकार ने कहा कि इटूका की इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिमी जापान के आशिया शहर के एक नर्सिंग होम में मृत्यु हो गई. जापानी महिला इटूका का जन्म 23 मई, 1908 को ओसाका में हुआ था. वो तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं. वो शहर के जिस नर्सिंग होम में वह रहती थी, वहां वह अपने पसंदीदा लैक्टिक एसिड पीने का आनंद लेती थी और अक्सर कर्मचारियों को धन्यवाद कहती थी.

आशिया के मेयर ने जाताय दुख

आशिया के मेयर रयोसुके ताकाशिमा ने इटूका की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अपने लंबे जीवन के दौरान, इटूका ने हमें बहुत साहस और आशा दी. मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. दिसंबर 2023 में ओसाका प्रान्त के काशीवारा में 116 वर्षीय फुसा तात्सुमी की मृत्यु के बाद इटूका जापान में सबसे उम्रदराज़ शख्स बन गई थीं.

सितंबर 2024 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

फुसा तात्सुमी का जन्म 25 अप्रैल, 1907 को हुआ था और उन्होंने अपने अंतिम दिन काशीवाड़ा के एक नर्सिंग होम में बिताए थे. अप्रैल 2022 में फुकुओका में 119 वर्षीय महिला की मृत्यु के बाद तात्सुमी जापान के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बन गए थे. स्पेन की 117 वर्षीय मारिया ब्रान्यास मोरेरा की मौत के बाद में सितंबर 2024 में इटूका को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के रूप में मान्यता दी गई थी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार मोरेरा का जन्म 4 मार्च 1907 को हुआ था.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement