January 17, 2025 9:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दोस्त का शव थाने लेकर पहुंचा बस कंडक्टर, शराब पार्टी में हुआ था विवाद

दिल्ली में एक दोस्त ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह उसे वैन में डालकर खुद ही थाने ले गया, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों शनिवार रात एक वैन में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. शराब पीते हुए दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे के सीने में गोली मार दी, जिससे वह वैन में गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया.

ये मामला दिल्ली के अलीपुर से सामने आया है, जहां डीटीसी बस कंडक्टर योगेश ने बस ड्राइवर मंजीत को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वैन में शराब पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ. इसी झगड़े में योगेश ने मंजीत को गोली मार दी. इसके बाद वह वैन में खून से लथपथ पड़े अपने दोस्त मंजीत को अस्पताल ले जाने की बजाय सीधा पुलिस थाने ले पहुंचा.

आरोपी शव लेकर पहुंचा थाने
जैसे ही पुलिसकर्मियों ने वैन में देखा तो वह भी हैरान रह गए. योगेश ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी और अपना जुर्म खुद ही कुबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसने ही मंजीत को गोली मारी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को वैन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे क्या वजह थी. दोनों दोस्तों में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि एक दोस्त-दूसरे दोस्त की जान का दुश्मन ही बन गया है. आरोपी और मृतक दोनों मोहम्मदपुर मंजरी के रहने वाले हैं.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement