January 19, 2025 3:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

बनारस- गाजीपुर में अंतराज्यीय गिरोह के छह सॉल्वर बंदी

वाराणसी । उत्तर प्रदेश सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में सेधमारी  करने वाले सॉल्वर  गिरोह के दो और सदस्यों को लंका पुलिस ने जेल भेजा। उधर गाज़ीपुर पुलिस ने भी सॉल्वर  गिरोह के चार साथियों को गिरफ्तार किया। लंका, वाराणसी  पुलिस ने अब तक गिरोह के पांच  साथियों को जेल भेज चुकी है। मंगलवार को सामने घाट के मारुति नगर बस स्टैंड के पास  से नालंदा बिहार के नूरसराय थाना क्षेत्र के दरबरा  निवासी जितेंद्र कुमार,  प्रयागराज के सोराव थाना क्षेत्र के मलाक हरहर निवासी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया।
लंका थाना  के  प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा का कहना है कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि परीक्षार्थियों के आधार कार्ड एडमिट कार्ड पर नाम फोटो एडिट करके साल्वरों को परीक्षा में बैठाते हैं। दोनों के पास से दो मोबाइल, कूट रचित आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की प्रतियाँ  बरामद हुई है। लंका पुलिस गिरोह में शामिल सॉल्वर  सौरव कुमार, गिरिडीह झारखंड के तीसरी निवासी पवन कुमार, नालंदा के सोरसराय  के सिंगारहाट  निवासी आशीष रंजन को पहले ही जेल भेज चुकी है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement