January 23, 2025 10:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग की आउटलुक मैग्ज़ीन पर विशेष कृपा देखिए- 88 लाख का विज्ञापन एक ही बार में!

अब्दुल सलाम कादरी-प्रधान सम्पादक

मीडिया से खबरें छुपाने-दबाने और सरकारी वाहवाही करवाने वाला छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग आज कल ख़ुद ख़बर बन गया है ..RTI से जानकारी मांगने वालों ने छत्तीसगढ़ जनसपंर्क विभाग के नाक में दम कर रखा है ..रोजाना DPR के कारनामें पब्लिक में आ रहे हैं ..!

छत्तीसगढ़ में विष्णु जी जी का DPR नेशनल मीडिया के लिए लक्ष्मी जैसी है..जो CM की इमेज़ बनाने के लिए विज्ञापन के नाम पर जनता का करोड़ो रुपये फूंक रही है .. वैसे तो मीडिया संस्थानों में सेल्स की टीम होती है जो सरकारी विज्ञापन पर कुछ % कमीशन खोरी करती है.. विज्ञापन दिलाने या देने वाला और संस्थान में सेल्स टीम में काम करने वाला दोनों अपना-अपना कट बना लेते हैं ..कई जगह तो थर्ड पार्टी एड एजेंसी के द्वारा ये काम कर दिया जाता है ..!

बहरहाल छत्तीसगढ़िया लोकल हजारों पत्रकार रोजाना तंगी से जूझ रहे हैं.. जिनको छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग की तरफ़ से 50 तरह के नियम-कानून का ज्ञान दे दिया जाता है.. जिससे वो कभी भी जनसम्पर्क के विज्ञापन श्रेणी में जुड़ नहीं पाता है.. पर जनसपंर्क विभाग अपने कुछ चेहते लोगों का बहुत ख़्याल रखता है और उनको लाखों का विज्ञापन देता रहता है.. भले उसके मैग्जीन/पोर्टल के बारे में कोई न जानता हो , जिनके मैग्जीन की कुछ ही कॉपी छापी जाती है, जो सिर्फ सचिवालय , CM हाउस , मंत्रालय और मंत्री-अधिकारियों के बँगलों पहुंचा दी जाती हैं.. वो भी गिनती में 50 से भी कम होती हैं पर उसको लाखों का विज्ञापन दिया जाता है.. अब तो लगता है कि ये अवैध कमाई की बंदरबाँट का सिलसिला बनाये रखना भी जनसपंर्क विभाग की ज़िम्मेदारी है ..!

दो मैग्जीन आउटलुक और राष्ट्रबोध पर जनसम्पर्क विभाग की मेहरबानी देखिए .. इनमें से एक के पोर्टल और मैग्जीन का महीना 50-50 हज़ार रुपया फिक्स है उसके बाद भी लाखों का विज्ञापन दिया जाता है ..

आज़ादी के विशेष अंक और महतारी वंदन के अंक के नाम पर 5-5 लाख का विज्ञापन..वहीं आउटलुक के ऊपर बरस रही कृपा के बारें में देखें .!

सौजन्य
भड़ासी बाबा 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement