January 19, 2025 1:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

तृप्ति डिमरी, बोलीं- मुझे आजादी पसंद है

Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी लगातार एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रही हैं। बावजूद इसके चर्चा में वे अपनी निजी जिंदगी के चलते ज्यादा रहती हैं। इससे अब खुद तृप्ति भी तंग आ गई हैं।

एनिमल से लेकर भूल भुलैया 3,  बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो तक, तृप्ति डिमरी कई दिलचस्प फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। मगर, तृप्ति की चर्चा उनके अभिनय और फिल्मों के लिए कम, निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा होती है। उनका नाम मॉडल-बिजनेसमैन सैम मर्चेंट से जोड़ा जा रहा है। दोनों की डेटिंग लाइफ और अफेयर पर खबरें आती रहती हैं। इस पर अब तृप्ति डिमरी ने चुप्पी तोड़ी है।

पुराने दिन आते हैं याद
तृप्ति डिमरी का कहना है कि वे अपनी निजी जिंदगी में ताक-झांक की चिंताओं से दूर रहकर बेफिक्र घूमना चाहती हैं। उन्हें वे दिन बहुत याद आते हैं, जब वे बेफिक्र घूमा करती थीं। तृप्ति ने ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चल रही अफवाहों, खासकर सैम मर्चेंट के साथ लिंक अप की अटकलों पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि कभी-कभी इतनी दखलअंदाजी परेशान करने वाली हो सकती है।

समझती हूं फिर भी….
तृप्ति ने कहा कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते यह सब होना आम बात है। स्वाभाविक रूप से लोग किसी भी शख्सियत की जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। ये सभी चीजें समझने के बावजूद वे कभी-कभी अपनी आजादी को मिस करती हैं। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी यह वास्तव में परेशान करने वाली बात बन जाती है, क्योंकि मुझे अपनी आजादी बहुत पसंद है। मुझे वे दिन याद आते हैं, जब मैं बिना किसी चिंता के सड़कों पर घूम-फिर सकती थी। बिना मास्क लगाए निकलती थी'।

इसके अलावा तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर मौजूदगी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वे ज्यादातर समय इंस्टाग्राम से दूर रहती हैं, केवल तभी पोस्ट करती हैं जब उन्हें ऐसा करने का मन होता है। तृप्ति का कहना है कि सोशल मीडिाया पर एक्टिव नहीं रहने पर उनकी टीम शिकायत करती है। लोगों की भी उम्मीदें होती हैं, लेकिन उन्हें खुद के प्रति सच्चे रहना पसंद है। वे अपने हिसाब से चीजें करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो तृ्प्ति के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा। अब आने वाले वक्त में वे 'धड़क 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा वे शाहिद कपूर के साथ 'अर्जुन उस्तरा' में भी दिखेंगी।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement