January 19, 2025 1:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

ICC Champions Trophy: विराट का 16 साल में नहीं लगा कोई शतक, क्या 2025 में यह खत्म होगा?

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने अपने 16 साल के करियर में एक से बढ़कर एक धांसू रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने अपने डेढ़ दशक के करियर में क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है. हालांकि अपने करियर में वे कभी भी चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं लगा पाए हैं. विराट कोहली ICC के इस टूर्नामेंट में 13 मैचों की 12 पारियों में अब तक 529 रन बनाए हैं. इस दौरान भारतीय दिग्गज के बल्ले से 5 हाफ सेंचुरी निकली हैं. लेकिन वो कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. 19 फरवरी से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है और अब देखना होगा कि क्या 16 साल के इस सूखे को कोहली खत्म करके क्रिकेट बुक के पन्ने पलट पाते है या नहीं.

4 रन से टूट गया था विराट का सपना
विराट कोहली हालांकि एक बार चैंपियंस ट्रॉफी में शतक के बिल्कुल करीब थे, वे सिर्फ 4 रन से सेंचुरी से दूर रह गए थे जबकि वे नाबाद लौटे थे. बांग्लादेश और भारत के बीच साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 265 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 41वें ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया था. रोहित शर्मा ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि विराट 78 गेंदों में 96 रन बनाकर नाबाद रहे थे. महज चार रन से उनका चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने का सपना टूट गया था.

फिर से कोहली के निशाने पर होगा बांग्लादेश
गौरतलब है कि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली है और जल्द शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से विराट के निशाने पर बांग्लादेश की टीम होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में है. इसके बाद टीम इंडिया की भिड़ंत 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी. इसके बाद भारतीय टीम का सामना 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. बता दें कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में होगा. भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement