January 23, 2025 10:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जमीन विवाद में पत्रकार के परिवार के 3 लोगों की हत्या

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या कर दी गई। मारे गए तीनों लोग स्थानीय पत्रकार के परिवार के बताए जा रहे हैं।मामला, प्रतापपुर थाना इलाके का है। दो गुटों में हुई इस हिंसक झड़प में एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। 
जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार को संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30 साल) अपनी मां बसंती टोप्पो (55 साल) और पिता माघे टोप्पो (57 साल) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के भाई के परिवार के 6-7 लोग भी पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। माघे को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर लाया गया। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमले के दौरान माघे के एक और बेटे उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी। घटना के बाद आरोपी भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । बताया गया कि, विवादित जमीन जगन्नाथपुर कोल माइंस के सामने है। हमलावरों ने खेती करने से मना किया था। दूसरा परिवार खेती करने के लिए पहुंचा, तो विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement