January 17, 2025 9:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भोपाल के अंकुर खेल मैदान में  केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन  सीबीओए  ने लगातार चौथा वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया

भोपाल !    CBOA   के जनरल सेक्रेटरी के रवि कुमार जीके मार्गदर्शन में तथा  के के त्रिपाठी के नेतृत्व में  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया  प्रदेश के विभिन्न रीजनल ऑफिस  इंदौर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन  रायपुर तथा भोपाल एवं अंचल कार्यालय की  टीमों ने भाग लिया ! टूर्नामेंट का उद्घाटन  उप माहप्रबंधक  मैडम एन  एस किरण  तथा भोपाल रीजनल ऑफिस के उप महा प्रबंधक  श्री   राम खिलाड़ी मीणा जी ने किया !  टूर्नामेंट का समापन केनरा बैंक के अंचल प्रमुख श्री सुधांशु सुमन जी ने किया!  टूर्नामेंट के विजेता  जबलपुर रीजनल ऑफिस  तथा उपविजेता   भोपाल अंचल कार्यालय  रही!  सीबीओए के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी    के के त्रिपाठी जी ने बताया की बैंक के कार्य  के अलावा  खेलों से भी कर्मचारियों का उत्साह होता है  भविष्य में इस प्रकार के आयोजन और होते रहेंगे !  इस अवसर पर  बड़ी संख्या में अधिकारी गण, महिला अधिकारी तथा इंदौर से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोयल जी विभु जोशी जी , टी एन वेंदिया, आयुषी मालवीय तथा मनीष चतुर्वेदी उपस्थित थे!

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement