February 17, 2025 7:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रायपुर: कारोबारी और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी,आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

रायपुर: आयकर विभाग (आईटी) ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर में बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई कंस्ट्रक्शन कंपनियों और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की गई। अधिकारियों ने बताया कि टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सबसे बड़ी कार्रवाई आरएसए इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और दफ्तर पर की गई। इसके अलावा उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के आवास और दफ्तर पर भी छापेमारी की गई। आईटी अधिकारियों ने सुबह-सुबह ही दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी और कई महत्वपूर्ण फाइलें, डिजिटल डेटा और अन्य सामग्री जब्त की। सूत्रों के मुताबिक अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। उनकी कंपनियों से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट और ठेकों की गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में टीमों ने रायपुर के अलावा अन्य जिलों में भी छापेमारी की। आईटी विभाग ने अभी इस कार्रवाई से जुड़े डेटा या जब्ती की जानकारी साझा नहीं की है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement