March 28, 2025 8:30 am

उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर के फेरे विस्‍तारित

भोपाल। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के भोपाल से उज्‍जैन के मध्‍य चलाई जा रही ट्रेन न. 09313/09314 उज्‍जैन भोपाल- उज्‍जैन स्‍पेशल के फेरे तत्‍काल प्रभाव से पुन: विस्‍तारित किए गए है। 

ट्रेन न.09313 उज्‍जैन – भोपाल स्पेशल ,उज्‍जैन से 31 जनवरी, 2025 तक तथा ट्रेन न. 09314 भोपाल – उज्‍जैन स्‍पेशल 01 फरवरी, 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।  

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement