February 17, 2025 6:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय बजट : छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी बोले- विकसित राष्ट्र की स्थापना में मील का पत्थर साबित होगा यह बजट

छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने केंद्रीय बजट 2025-26 को विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला कहा है। 12 लाख तक की आय के इनकम टैक्स में छूट मिलने से करोड़ों, नौकरी पेशा लोगों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा।

इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ने से बाजार में ज्यादा पैसा आयेगा, लिक्विडिटी की समस्या दूर होगी और जीडीपी में भी ग्रोथ होगी।

स्कूलों में वाई- फाई का छात्रों को बड़ा लाभ होगा

श्री चौधरी ने कहा- आईआईटी में 6,500 सीटे बढ़ाने और मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटे बढ़ाने से युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे। स्कूलों में वाईफाई लगने से बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा व तकनीक के प्रयोग से सशक्त होंगे। 1करोड़ गिग वर्कर्स को प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का लाभ मिलने से उनके जीवन में सुरक्षा का भाव प्रबल होगा।

 

 

 

उद्यमिता और एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा

श्री ओपी चौधरी ने कहा- एमएसएमई क्षेत्र में भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सूक्ष्म व लघु उद्योगों के लिए ऋण की सीमा को 5 करोड़ से 10 करोड़ करना व्यापारी वर्ग को नया बल देगा। स्टार्टअप्स के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ का फंड दिया जाएगा।वहीं माइक्रो उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री चौधरी ने कहा- देश में 500 करोड़ के बजट से तीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सीलेंस सेंटर के लिए खर्च किए जाएंगे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement