February 17, 2025 8:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

EMI में होगी कटौती! टैक्स छूट के बाद RBI दे सकता है मिडिल क्लास को तोहफा, 7 फरवरी को हो सकता है ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया. बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. सरकार ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.

अब बजट में टैक्स राहत के ऐलानों के बाद अब सभी की निगाहें 7 फरवरी पर टिकी हैं. दरअसल, आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (RBI MPC) की बैठक 5 से 7 फरवरी तक चलेगी. 7 फरवरी को बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान होगा.

बजट में टैक्स छूट के ऐलान के बाद मिडिल क्लास में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है. अगर आरबीआई एमपीसी ब्याज दरों/रेपो दर में कटौती का फैसला लेता है तो इससे मिडिल क्लास से ईएमआई का बोझ कम होगा. अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत और महंगाई में नरमी लौटने के बीच कई एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार की बैठक में RBI MPC ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement