उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस और फरार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस घटना के बाद हुई, जिसमें किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की हत्या की गई थी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पैर में गोली लगी है। आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह हथगाम थाना क्षेत्र के ताहिरापुर चौराहे के पास प्रधानी चुनाव और पुरानी रंजिश के कारण किसान नेता पप्पू सिंह और उनके परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह समेत 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडीजी के आदेश पर दस टीमों का गठन किया गया था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बदलुवापुर मोड़ के पास से गुजर रहे हैं। पुलिस ने वहां बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की, तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें बैठे आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सज्जन सिंह और पीयूष सिंह के रूप में हुई है।
एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि मुठभेड़ प्रेमनगर-बुधवन मार्ग पर बरकतपुर के पास हुई। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस, एक ब्लैक स्कॉर्पियो, मोबाइल और 1,700 रुपये नकद बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
