April 24, 2025 11:53 am

कन्हैया कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पीएम मोदी और आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

 कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ बिहार में एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के नेता दानिश इकबाल द्वारा दर्ज कराई गई इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। शिकायत में कहा गया है कि कन्हैया कुमार की टिप्पणियां न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि सार्वजनिक भावना को ठेस पहुँचाने वाली भी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। इधर, देशभर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर विविध श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ‘बाबासाहेब’ के नाम से लोकप्रिय डॉ. आंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक माना जाता है। वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री भी थे।

इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई प्रमुख नेताओं ने संसद भवन परिसर में आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा बताया। आंबेडकर जयंती के दिन देश के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश रहता है। इस दिन स्कूल, बैंक और कई सरकारी संस्थान बंद रहते हैं। लोग बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाकर, मोमबत्तियां जलाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए उन्हें नमन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS को ‘गाली’ देने के मामले में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ बिहार में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत बीजेपी के मीडिया इंजार्ज दानिश इकबाल ने दर्ज कराई है. इकबाल ने पुलिस से कन्हैया के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.

शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इकबाल ने कहा कि एक निजी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें ‘आतंकवादी’ करार दिया. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस बारे में चुप रहेंगे या इन देशद्रोहियों को काबू में रखेंगे? उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है. हमने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. हमें पूरा भरोसा है कि पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. कन्हैया कुमार इस समय कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के प्रभारी हैं और नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए बिहार में अभियान चला रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार में ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ पदयात्रा की थी. 26 दिनों की इस यात्रा के दौरान उन्होंने बिहार के कई जिलों का दौरा किया था.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement