नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालात विस्फोटक हो गई है। इससे भारत ही नहीं पड़ोसी देशों में भी दहशत का माहौल है। इस वजह से बांग्लादेश ने भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। ये रोक आज से अगले दो हफ्ते यानी 10 मई तक लागू रहेगी। ना सिर्फ यात्रियों पर रोक लगाई गई है, बल्कि बांग्लादेश ने भारत के साथ लगने वाली सीमाएं भी सील कर दी हैं।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमीन ने बताया कि भूमि मार्ग के जरिए भारत से बांग्लादेश आने पर सोमवार से 14 दिन का प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों के आवागमन के लिए सड़क मार्ग दो सप्ताह तक बंद रहेगा लेकिन माल से लदे वाहनों को परिचालन की अनुमति होगी।
वहीं बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने भी कहा कि ‘उच्च अधिकारियों ने दो सप्ताह के लिए सीमा को बंद रखने का निर्णय किया है। भारत के साथ भूमि मार्ग 26 अप्रैल से बंद रहेगा।’
आपको बता दें कि भारत में रविवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले सामने आए, जबकि इस जानलेवा वायरस की वजह से 2767 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार172 हो गए हैं। जबकि एक्टीव केसों की संख्या 26 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं इस वायरस की वजह से भारत में अबतक 1 लाख 92 हजार 311 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।