नई दिल्ली: हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर हैं, और यहां के लोगों में कला की कोई कमी नहीं है। सपना चौधरी के बाद एक से बढ़कर एक स्टेज डांसर निकली जिनका का कोई जवाब नहीं। इन्हीं एक से बढ़कर एक धुरंधर स्टेज डांसर में से एक का नाम है गोरी नागोरी(Gori Nagori)। जब गोरी नागोरी की कमर हिलती है तो एक से बढ़कर एक बुजुर्ग लोग भी साथ झूमने पर मजबूर हो जाते हैं।
मशहूर हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसा ही एक स्टेज परफॉर्मेंस और सामने आया है जिसे लोग यूट्यूब पर खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में ये डांसर ऐसा झूम के नाची है कि देखने वालों का मुह खुला ही रह गया। इस वीडियो में वो हरियाणा के मशहूर म्यूजिक वीडियो के ‘बोलु की ना बोलु ‘ (Bolu Ki Na Bolu Haryanvi Song) गाने पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं।
बात करें वीडियो की तो गोरी नागोरी ने इसमें बिल्कुल पारम्परिक पोशाक पहन रखी है जो देखने से ही काफी भारी भरकम लग रहा है, ऐसे में साथ में उसने खूब सारे गहने भी पहन रखे हैं, और इनसब के साथ उसका हिला देने वाले डांस वाकई काबिल-ए- तारीफ है।
इस डांस को देख वहां मौजूद लोगों का सर चकरा रहा होगा कि इतनी एनर्जी के साथ कोई कैसे डांस कर सकता है वो भी इतने भारी भरकम पोशाक में। आपको बता दें गोरी बेबी (Gori Baby) हरियाणा की टॉप डांसर में से एक जानी जाती हैं, और अपने दर्शकों का मन मोहने में उन्हें वक्त नहीं लगता। आप भी देखें पूरा वीडियो यहां–