
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 11 साल के एक बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि किडनैपर और कोई नहीं बल्कि बच्चे का चाचा ही निकला है। किडनैपर ने बच्चे की बड़ी बहन (यानी अपनी भतीजी) को फोन कर कहा था कि पापा से कहो की 30 लाख रुपए दे दें, नहीं तो तुम्हारे भाई को मार डालेंगे। परिजन की सूचना के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने बच्चे को ढूंढ निकाला है। किडनैपर चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बच्चे को लेकर गांव के पास के ही जगंल में छिपा हुआ था, जिसे पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को पकड़ लिया है।

साइकिल से घूमने निकला था
मामला कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। सोमवार की शाम लगभग 4 बजे कोंडागांव जिले के सोनाबाल गांव का रहने वाला 11 साल का मासूम चंद्रप्रकाश सेठिया अपनी साइकिल से गांव की ही गलियों में घूमने निकला था। इस दौरान जब वह गांव के तालाब के पास पहुंचा तो 2 अज्ञात किडनैपरों ने सुनसान इलाका देख बच्चे का अपहरण कर लिया। कई घंटों तक जब मासूम घर नहीं लौटा तो पिता बृजलाल सेठिया सहित परिवार के अन्य सदस्य बच्चे को गांव में ढूंढने निकल गए। घंटों खोजबीन के बाद भी जब मासूम की कोई खबर नहीं मिली तो परिजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
बहन ने तुरंत पापा को बताया
परिजन जब बच्चे की तलाश कर रहे थे तो उस दौरान बच्चे की बड़ी बहन राजेश्वरी सेठिया के पास एक कॉल आया, फोन के पीछे मौजूद किडनैपर ने 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। किडनैपर निखिल ने राजेश्वरी से कहा कि अपने बाप से कहो की 30 लाख रुपए दे नहीं तो भाई को मौत के उतार देंगे। रजेश्वरी ने इस कॉल की जानकारी फौरन अपने पिता को दी।बृजलाल सेठिया व अन्य परिजनों ने सिटी कोतवाली पहुंच कर फोन कॉल कर फिरौती मांगने की जानकारी पुलिस को दी तो जवान बच्चे की तलाश में जुटे।
लोकेशन ट्रैस कर पहुंची पुलिस, किडनैपर निकला चाचा
जिस नम्बर से परिजनों के पास कॉल आया था उसे ट्रैस करवाया गया। उसकी लोकेशन गांव के ही आसपास दिखा रहा था। कोतवाली स्टाफ की एक टीम बनाई गई जिसे लोकेशन के आधार पर रवाना किया गया था। गांव के ही जंगल में बच्चे को छिपाकर रखा गया था। वहीं जवानों ने चारों तरफ से किडनैपर को घेर कर पकड़ा। जिसके बाद किडनैपर को देख सभी हैरान रह गए, क्योंकि वह बच्चे का ही चाचा निखिल सेठिया निकला। वहीं पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि इस किडनैपिंग के पीछे कुछ और लोगों का भी हाथ है। आज शाम प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया जाएगा।