बलात्कार के आरोपी ने पुलिस के पेट मे घोप दिया चाकू…..
प्रतीक मिश्रा
शहडोल। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बलात्कार के एक आरोपी की सूचना मिलने के बाद पुलिस का दल उसे पकडऩे के लिए रवाना हुआ था…..लेकिन आरोपी के पास दो पहिया वाहन में सबसे पहले पहुंचे एएसआई वेद प्रकाश ठाकुर खुद आरोपी का शिकार बन गये…..हम आपको बता दे कि शाम पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी गोलू कोल उर्फ प्रमोद थाना क्षेत्र के बाजारपुरा अंतर्गत बाजार मोहल्ला में देखा गया है जिसे पकडऩे के लिए तीन मोटर सायकलों पर 6 पुलिसकर्मी अलग-अलग दिशाओं से उसे घेरने की नीयत से मौके पर पहुंच ही रहे थे लेकिन सबसे पहले जैसे ही वेद प्रकाश ठाकुर वहां पहुंचे, आरोपी ने धारदार चाकू से उनके पेट में घोंप दिया…..थोड़ी ही देर में अन्य वर्दीधारी भी वहां पहुंच गये, उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल लाया गया है।
हम आपको बता दे कि बलात्कार मामले का आरोपी गोलू कोल उर्फ प्रमोद ने एएसआई वेद प्रकाश ठाकुर को धारदार चाकू से हमला कर दिया है जिसके कारण पेट में लगभग 3 से 4 इंच तक घुसे चाकू को निकालने और स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया है। यह जिले की पहली घटना है जिसमे आरोपी ने पुलिस पर धारदार चाकू से हमला किया बेखौफ अपराधी के हौसले इतने बुलंद है कि वर्दीधारियो को भी निशाना बनाने से नही चूक रहे है……
जैसे ही खबर घायल पुलिसकर्मी के शहडोल पहुंचने की लगी तो घायल पुलिसकर्मी के पहुंचने के पहले ही जोन के एडीजी डीएस सागर , सवेंदनशील पुलिस अधीक्षक अवधेश गौस्वामी, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी सुश्री सोनाली गुप्ता के साथ कोतवाली टीम व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे व साथ ही अस्पताल प्रबंधन उपस्थित रहा।