बिग ब्रेकिंग, खबर का असर
प्रतीक मिश्रा
शहडोल। देवांता अस्पताल से मरीजों को ईलाज के लिये जिला चिकित्सालय किया गया शिफ्ट, मरीज की मौत के बाद परिजनों से पैसे वसूलने के मामले में अस्पताल प्रबंधक सहित दो डॉक्टरों पर हो चुकी है एफआईआर, आज दोपहर डीएम सहित तीन सदस्यीय दल नें भी अस्पताल का किया था निरीक्षण, जिसके बाद देर शाम से मरीजों को ईलाज के लिये किया गया शिफ्ट, ईलाज के लिये प्रतिबंधित किया जा सकता है देवांता अस्पताल।