बलरामपुर(सेमरसोत)
अब्दुल सलाम कादरी/राजू पटेल
वन विभाग में भ्रष्टाचार कोई नया बात नहीं है, लेकिन अब तक केवल अधिकारियों के भ्रष्टाचार की कहानियाँ ही सामने आती रही है। आज सोशल मीडिया में एक ऐसा ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें लिपिक के द्वारा 50000 की रिश्वत की माँग की जा रही है।
लिंक नीचे दी हुई है… एक बार जरूर सुने
मामला सेमरसोत अभ्यारण्य बलरामपुर के अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ लिपिक तोबियस पन्ना का है।
ग्राम कोटसरी के किसानो से जप्त ट्रैक्टर को राजसात करने की धमकी देकर लिपिक तोबियस पन्ना ने सबसे 50-50 हजार रुपये की माँग किया।
वायरल ऑडियो में कथित रूप से श्री तोबियस पन्ना एवं ग्राम कोटसरी के श्री रामजन्म पिता बेचन के मध्य हुई वार्तालाप है।
ऑडियो में सेमरसोत अभ्यारण्य के लिपिक तोबियस पन्ना यह कह रहे हैं कि अब तक जितना गाड़ी छोड़े हैं, सबमे 50 हजार लिये हैं। जो कि इनका रिकॉर्ड है।
इससे कम राशि वसूली का इनके ऑफिस में कोई प्रावधान नहीं है। जिससे प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में यह वसूली अभियान फल फूल रहा है। भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही होना बहुत आवश्यक है।
अब देखना है कि ऐसे भ्रष्ट लिपिक के खिलाफ कार्यवाही होती है, या केवल खानापूर्ति करके मामले को दबा दिया जाता है।
इस सम्बन्ध में जब उच्चाधिकारियो से सम्पर्क करना चाहा तो किसी ने फोन नहीं उठाया, क्योंकि ये वो अधिकारी है जिनकी सह पर यह खेल खेला जा रहा है ।