खाड़ी में कोई हलचल नहीं रहने से प्रदेश का बड़ा हिस्सा उत्तर से आने वाली ठंडी हवा के प्रभाव में आ गया है। इस वजह से पिछले दो दिन से प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम हो गया है और ठंड महसूस होने लगी है।
प्रदेश के उत्तरी हिस्सा जैसे अंबिकापुर से पेंड्रा तक रात का पारा 12 से 13 डिग्री हो गया है और अच्छी-खासी ठंड महसूस होने लगी है। उत्तरी हवा के असर से न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक कम हुआ है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले दो दिन तक रात में ठंड कुछ और बढ़ने के आसार जताए हैं। रायपुर समेत मैदानी इलाकों वाले शहरों में भी न्यूनतम तापमान गिर रहा है।
दिन का तापमान भी गिरा
ठंड का असर पहाड़ी इलाकों में दिन में भी नजर आने लगा है। बिलासपुर से अंबिकापुर और पेंड्रा तक दिन का तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री नीचे उतरा है। मैदानी इलाकों में बिलासपुर में दिन का तापमान 30.4 डिग्री और अंबिकापुर में 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।