आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है। मंत्री ने लिखा है कि भाजपा द्वारा दिल्ली में होर्डिंग लगाए जाने को लेकर पार्टी द्वारा आयोग से शिकायत किए जाने को 48 घंटे बीत गए हैं लेकिन अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है।
आतिशी ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में बीजेपी के द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग्स की शिकायत चुनाव आयोग से 48 घंटे पहले की गई थी। लेकिन अभी तक आयोग की तरफ से बीजेपी को कोई नोटिस नहीं जारी किया गया है। क्या चुनाव आयोग सिर्फ विपक्षी पार्टियों को नोटिस भेजेगा?’
क्या बोलीं आतिशी
आतिशी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘जब भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत करती है तो चुनाव आयोग 12 घंटे के अंदर नोटिस भेज देती है। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत होती है तो 48 घंटे बीतने के बाद भी चुनाव आयोग की तरफ से कोई भी नोटिस नहीं जाता है। यह चिंता का विषय है कि जिस चुनाव आयोग का काम है निष्पक्ष चुनाव कराना और सत्ता पार्टी के करीब ना होना आज वो सिर्फ भाजपा के लिए हथियार का काम करने लगी है। हम तो अपने नोटिस का जवाब दे देंगे। सावल यह है कि क्या भारतीय जनता पार्टी चुनाव आय़ोग के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों पर कब कार्रवाई करेगी?’
इससे पहले आतिशी ने छह अप्रैल यानी शनिवार को भी इसी सिलसिले में एक्स पर एक पोस्ट किया था। उस वक्त आतिशी ने लिखा था, ‘एक दिन पहले सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। अब 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन आयोग ने बीजेपी को कोई नोटिस जारी नहीं किया है। क्या नोटिस तब ही जारी किए जाते हैं जब बीजेपी कोई शिकायत दर्ज करवाए?’
AAP ने होर्डिंग पर जताया है ऐतराज
दरअसल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगे कुछ होर्डिंग पर ऐतराज जताया है। आप का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। AAP ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। आप नेता आतिशी और पंकज गुप्ता ने चुनाव आयोग के दफ्तर में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी।
आप ने बीजेपी पर आचार संहिता का उल्लंघन और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक होर्डिंग लगाने की शिकायत की थी। आप ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए मांग की थी कि इस होर्डिंग और पोस्टरों को तुरंत हटाया जाए। लेकिन अब आप ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि 48 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।