November 21, 2024 1:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कन्फर्म टिकट के लिए आप भी तो नहीं हैं परेशान ? रेलवे 370 ट्रेनों में जोड़ेगा 1000 अतिरिक्त कोच

ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए परेशान हैं तो आप के लिए यह अच्छी खबर है। रेलवे ने सामान्य श्रेणी (जीएस) के 600 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। जल्द ही 370 ट्रेनों में 1000 और सामान्य कोच जोड़े जाएंगे।

रेलवे की पहल से रोजाना करीब एक लाख यात्रियों को फायदा होगा। भोपाल मंडल की 23 ट्रेनों में भी जनरल कोच लगाए जाने हैं।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना व प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया, सामान्य श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। जुलाई से अक्टूबर के तीन माह में सामान्य श्रेडी के 583 नए कोचों का निर्माण किया गया है। नवंबर तक एक हजार से ज्यादा नए कोच तैयार हो जाएंगे। जिन्हें नियमित ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। इससे रोजाना करीब एक लाख अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे।

सामान्य श्रेणी के कोचों का निर्माण
कार्यकारी निदेशक दिलीप ने बताया, सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर नए जीएस कोचों का निर्माण तेजी से चल रहा है। अगले दो साल में रेलवे के बेड़े में गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी के 10 हजार से ज्यादा जीएस कोचों को शामिल कर लिया जाएगा।

आठ लाख यात्रियों को सीधा फायदा
रेलवे द्वारा तैयार कराए जाने वाले 10 हजार डिब्बों में से छह हजार से ज्यादा सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। जबकि, शेष डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे। इससे सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना सफर कर पाएंगे। जीएस श्रेणी के ये कोच एलएचबी के होंगे। हादसे की स्थिति में कोचों में नुकसान भी कम से कम होगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement